Skip to content
Advertisement

Rs.1500/- Per Month- Apply Now

पश्चिम बंगाल ऑनलाइन मैरिज रेजिस्ट्रेशन योजना

  • by

पश्चिम बंगाल सरकार ने मैरिज रेजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल जारी किया हुआ है जिसके माध्यम से राज्य के विवाहित जोडे कार्यालय के चक्कर लगाए बिना सीधे ही ऑनलाइन माध्यम द्वारा अपनी मैरिज रजिस्टर्ड करवा सकते है। सरकार ने इस पूरी प्रक्रिया को पेपर लेस बनाने के लक्ष्य से ऐसा किया है। साथ ही मैरिज रेजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को सरल बनाना भी इसका एक मुख्य उद्देश्य है। इस योजना के तहत सकार व आम जनता दोनों को बहुत फायदा मिलेगा। इस नए पोर्टल के द्वारा रजिस्टर्ड मैरिज के डाटा को हैंडल करने की ट्रेनिंग मैरिज Registrars को सरकार द्वारा प्रदान की जा रही है। साथ ही ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन के द्वारा रेजिस्ट्रेशन फीस का खर्चा भी कम होगा। ऑनलाइन मैरिज रेजिस्ट्रेशन से रिलेटड अन्य जानकारी नीचे लेख में दी गई है। इसे भी अवश्य पढें।

Advertisement

पश्चिम बंगाल ऑनलाइन मैरिज रेजिस्ट्रेशन योजना

पश्चिम बंगाल ऑनलाइन मैरिज रेजिस्ट्रेशन योजना के तहत विवाहित जोडें अपना मैरिज सर्टिफिकेट ऑनलाइन माध्यम द्वारा बनवा सकते है। विवाहित जोडे को सरकार द्वारा तय किए गए मापदंड भी पूरे करने होगे जैसे उम्र आदि। पात्रता शर्ते तथा आवेदन प्रक्रिया के लिए नीचे लास्ट तक पूरा लेख पढेँ।

योजना का नाम पश्चिम बंगाल ऑनलाइन मैरिज रेजिस्ट्रेशन योजना
योजना किनके द्वारा आरम्भ की गई पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा
लाभार्थी पश्चिम बंगाल राज्य के विवाहित जोडे
योजना में पंजीकरण प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम द्वारा
मुख्य उद्देश्य मैरिज रेजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पेपर लेस बनाना तथा marriage certificate easily बनाने में सुविधा मिल सकेगी।
मुख्य लाभ minimization of usage of paper and to ease down the marriage registry procedures
प्रोत्साहन धनराशि रेजिस्ट्रेशन फीस का खर्चा भी कम हो जायेगा पहले के मुकाबले।
योजना श्रेणी पश्चिम बंगाल सरकार योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइट

rgmwb.gov.in

Advertisement

पश्चिम बंगाल ऑनलाइन मैरिज रेजिस्ट्रेशन योजना के लिए पात्रता-

  • विवाहित जोड़े को कानूनी विवाह की आयु के मानदंडों को पूरा करना होगा माना शादी के समय लड़की की उम्र 18 साल और लड़के की उम्र 21 साल होनी चाहिए।
  • पति और पत्नी को पहले से ही शादीशुदा और साथ रहने चाहिए।
  • मैरिज रेजिस्ट्रेशन प्रमाणपत्र प्राप्त करने के लिए पति या पत्नी का कोई दूसरा जीवनसाथी नहीं होना चाहिए।
  • मैरिज रेजिस्ट्रेशन के लिए वे जिस जिले में आवेदन करना चाहते हैं, उस जोडे को कम से कम एक महीने तक वहां रहना होगा।

रेजिस्ट्रेशन प्रक्रिया –

  1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.rgmwb.gov.in में जाना होगा।
  2.  उसके बाद Register your Marriage पर क्लिक कीजिए। सारे निर्देश ध्यान से पढें।
  3. फिर click here to apply online पर क्लिक कीजिए।
  4. आपके सामने एक नया फॉर्म खुल जाएगा।
  5. आपको इसमें दूल्हे तथा दुल्हन के बारे में सारी डिटेलस फॉर्म में भरनी होगी।
  6. अंत में सभी दस्तावेज अपलोड कर फॉर्म सबमिट करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *