युवाओं के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करने के लक्ष्य से हर एक राज्य सरकार अपने स्तर पर काम करती रहती और नई -2 योजनाएं लाती रहती है। आज इस लेख के माध्यम से हम ऐसी ही एक योजना की बात करेंगे जिसका नाम है वेस्ट बंगाल कर्म भूमि पोर्टल। इस पोर्टल पर नौकरी की तलाश कर रहे युवा अपना पंजीकरण करवा सकते है और अपनी योग्यता अनुसार नौकरी पा सकते है। ये न केवल रोजगार प्रदान करने में मदद करेगी बल्कि राज्य में बढ रही बेरोजगारी पर काबू पाने में भी मदद करेगी। योजना आप में सराहनीय है। इस पोर्टल पर पहले से ही विभिन्न कंपनियां रजिस्टर्ड है जो खाली पदों की जानकारी पोर्टल पर अपडेट करती रहती है। IT से लेकर कॉरपोरेट जगत की अनेक कम्पनिया पोर्टल पर दर्ज हैं जो समय -2 पर योग्य उम्मीदवार की माँग करती रहती है। योजना के लाभ के लिए पोर्टल पर रेजिस्ट्रेशन प्रक्रिया क्या है, क्या इसके लाभ है आदि की जानकारी नीचे के लेख में दी गई है।
वेस्ट बंगाल कर्म भूमि पोर्टल
वेस्ट बंगाल कर्म भूमि पोर्टल सरकार की तरफ से चलाया जा रहा है एक मार्केटप्लेस की तरह हैं जिसके माध्यम से कंपनियों को अपने लिए योग्य Employee मिल जाएंगे और युवाओं को बेहतरीन रोजगार मिल सकेगा। राज्य का कोई भी युवा इस पोर्टल पर आसानी से रजिस्ट्रेशन कर सकता है। पश्चिम बंगाल कर्म भूमि पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद युवाओं को उनकी एजुकेशन और रुचि के अनुसार पोर्टल पर विभिन्न प्रकार की जॉब के लिए आवेदन करने का विकल्प मिलेगा जिससे कि वह घर बैठे हुए विभिन्न प्रकार की नौकरियों के लिए आवेदन कर सकेंगे।
योजना का नाम | वेस्ट बंगाल कर्म भूमि पोर्टल |
योजना किनके द्वारा आरम्भ की गई | वेस्ट बंगाल सरकार द्वारा |
लाभार्थी | वेस्ट बंगाल राज्य के नौकरी की तलाश कर रहे युवा |
योजना में पंजीकरण प्रक्रिया | ऑनलाइन माध्यम द्वारा |
मुख्य उद्देश्य | IT क्षेत्र के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाना |
मुख्य लाभ | बेरोजगार युवाओं को नौकरी मिलने से वे आत्मनिर्भर व सशक्त बनेंगे। साथ ही अनेक Companies भी अपने लिए योग्य Employees भी पा सकेंगे। |
पोर्टल के लाभ | युवाओं को उनकी एजुकेशन और रुचि के अनुसार पोर्टल पर विभिन्न प्रकार की जॉब के लिए आवेदन करने का विकल्प मिल सकेगा |
योजना श्रेणी | वेस्ट बंगाल सरकार योजनाएं |
आधिकारिक वेबसाइट |
karmabhumi.nltr.org
Advertisement
|
पोर्टल पर पंजीकरण प्रक्रिया –
- पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट karmabhumi.nltr.org पर जाकर Register के आप्शन पर क्लिक करें।
- जिस आप्शन के तहत आप रजिस्टर करना चाहते है उस पर क्लिक करेंं और रेजिस्ट्रेशन कंपलीट करें।