Skip to content
Advertisement

वेस्ट बंगाल करियर गाइडेंस पोर्टल @wbcareerportal.in

  • by

स्कूल के बाद का समय किसी भी छात्र के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है। यही वो समय होता है जब उसे निर्णय करना होता है कि उसे आगे किस क्षेत्र में अपना करियर चुनना है। परंतु सही गाइडेंस की कमी के कारण बच्चे ऐसा क्षेत्र चुन लेते है जो प्रचलन में तो होता है परंतु छात्र की रूचि से बाहर का होता है। गलत क्षेत्र चुनने की वजह से आगे जाकर वो डिप्रेशन या तनाव जैसी समस्याओं का सामना करना पडता है। वे अपने आपसे बहुत निराश भी हो जाते है। इस समस्या के समाधान के रूप में राज्य सरकारे अब स्कूल लेवल पर ही बच्चों के लिए कैरियर मार्गदर्शन की सुविधा प्रदान कर रही है। ऐसी ही एक सुविधा  पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा वेस्ट बंगाल करियर गाइडेंस पोर्टल के रूप में शुरू की गई है। योजना की जानकारी, इसके लिए रेजिस्ट्रेशन आदि की सुविधा नीचे के लेख में दी गई है।

वेस्ट बंगाल करियर गाइडेंस पोर्टल

वेस्ट बंगाल करियर गाइडेंस पोर्टल पश्चिम बंगाल के छात्रों को अपना सही करियर चुनने में मदद करने के लक्ष्य से शुरू की गई है। योजना के अंतर्गत रजिस्टर्ड छात्रों को आगे अपना करियर व अपना विषय अपनी रूचि अनुसार चुनने में सहायता मिल सकेगी। योजना के लिए आवेदन करने के लिए ये wbcareerportal.in पोर्टल शुरू किया गया है। पोर्टल सुविधा के माध्यम से राज्य के 11वीं और 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्रों को सही करियर मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा। पोर्टल को यूनिसेफ, वेबेल और स्कूलनेट इंडिया के सहयोग से तैयार किया गया है। इस पर छात्रों को विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित करियर की जानकारी उपलब्ध कराई जाती है। साथ ही पोर्टल की मदद से माध्यमिक और उच्च माध्यमिक छात्रों को भी लाभ होगा। पश्चिम बंगाल कैरियर मार्गदर्शन पोर्टल के माध्यम से छात्रों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय कॉलेजों द्वारा पेश किए जाने वाले 400+ करियर से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी भी प्रदान की जाएगी।

Advertisement
योजना का नाम

पश्चिम बंगाल करियर मार्गदर्शन पोर्टल

योजना किनके द्वारा आरम्भ की गई

पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा

Advertisement
लाभार्थी पश्चिम बंगाल के छात्र
योजना में पंजीकरण प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम द्वारा
मुख्य उद्देश्य छात्रों को उचित करियर मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए
मुख्य लाभ विद्यार्थियों को उचित करियर मार्गदर्शन की सुविधा मिलने से वे अपना उचित करियर चुन सकेंगे।
योजना का शुभारंभ 2022
योजना श्रेणी

पश्चिम बंगाल सरकार योजनाएं

आधिकारिक वेबसाइट

wbcareerportal.in

 

पश्चिम बंगाल करियर मार्गदर्शन पोर्टल पर आवेदन प्रक्रिया –

  • पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट wbcareerportal.in पर जाइए।
  • Register के विकल्प पर क्लिक कीजिए।
  • Form भरकर अपनी Login details नोट कर लें।
  • फिर रजिस्टर्ड छात्रों को ही समय – 2 पर करियर मार्गदर्शन मिल सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *