Skip to content
Advertisement

Rs.1500/- Per Month- Apply Now

सौर ऊर्जा लैम्प स्कीम 2022 (त्रिपुरा सरकार की पहल)

  • by
Advertisement

सौर ऊर्जा लैम्प स्कीम त्रिपुरा सरकार द्वारा छात्रों के लिए शुरू की गई एक सराहनीय योजना है जिसमें मात्र 10 रूपयें मे एक सौर ऊर्जा लैम्प एक विद्यार्थी  को उपलब्ध कराया जायेगा। सौर ऊर्जा लैम्प स्कीम जनजातीय तथा दूरदराज के गांव में रहने वाले विद्यार्थियों को उनकी पढाई में मदद करने अर्थात उचित रोशनी की सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से आरम्भ की गई है। दूरदराज के गांवों में बिजली की सुविधा न होने पर सौर ऊर्जा लैम्प के आधार पर रोशनी उपलब्ध हो सकेगी। योजना का अधिक जानकारी के लिए अंत तक पूरा लेख अवश्य पढें।

Advertisement

सौर ऊर्जा लैम्प स्कीम

सौर ऊर्जा लैम्प स्कीम के तहत सरकार राज्य में करीब 6 लाख सोलर लैम्प बांटने के लक्ष्य से कार्य कर रही है। इस योजना को 2 चरणों में लागू किया जायेगा जिसमें पहले चरण में 3 लाख सोलर स्टडी लैंप वितरित किए जाएंगे जबकि शेष 3 लाख दूसरे चरण में दिए जाएंगे। योजना के लिए आने वाले खर्चे का 80% केंद्र सरकार द्वारा दिया जाएगा और शेष राज्य सरकार द्वारा दिया जाएगा। सोलर लैम्प  के लिए  त्रिपुरा सरकार लाभार्थी छात्र से 10 रुपये की टोकन राशि लेगी। परंपरागत रूप से केरोसिन लैंप पर प्रकाश के प्राथमिक स्रोत के रूप में निर्भर जनजातीय तथा दूरदराज के गांव में रहने वाले छात्रों को इसका विशेष लाभ होगा। सोलर लैंप प्रकाश की लागत, चमक के लिए उच्च दक्षता और उनके द्वारा प्रदान की जाने वाली रोशनी की सीमा को देखते हुए फायदेमंद हैं। इसका अन्य उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और सबसे महत्वपूर्ण मिट्टी के तेल पर निर्भरता पर अंकुश लगाना और घर के अंदर प्रदूषण को रोकना है।

योजना का नाम सौर ऊर्जा लैम्प स्कीम
योजना किस विभाग के अंतर्गत कार्यरत है. Ministry of New and Renewable Energy (MNRE)
लाभार्थी त्रिपुरा राज्य के विद्यार्थियों के लिए
योजना कब आरम्भ की गई 11 March 2020
मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों तथा ग्रहिणीयों के लिए प्रदूषण मुक्त सौर ऊर्जा लैम्प उपलब्ध कराना
मुख्य लाभ त्रिपुरा के विद्यार्थी तथा महिलाएं
प्रोत्साहन धनराशि मात्र 10 रूपयें मे सौर ऊर्जा लैम्प
योजना श्रेणी त्रिपुरा सरकार योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइट NOT AVAILABLE

 

Advertisement

सौर ऊर्जा लैम्प की विशेषताएं –

सौर ऊर्जा लैम्प ऊर्जा के स्त्रोत के रूप में एक बेहतर विकल्प है क्योंकि ये सूर्य की ऊर्जा को यूज कर रोशनी प्रदान करता है जोकि ऊर्जा का एक बहुत बडा स्त्रोत है। Remote areas और गांवों में बिजली की उपलब्धता न होने पर ये एक अच्छा विकल्प है। इससे विद्यार्थियों तथा ग्रहिणीयों दोनों को प्रदूषण मुक्त सौर ऊर्जा लैम्प के द्वारा अपना कार्य करने के लिए बहुत मदद मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *