राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना

वृद्धावस्था में व्यक्ति शारीरिक रूप से कमजोर होने को कारण अपनी मूलभूत जरूरतोॆ के लिए दूसरों पर निर्भर करता है। कई बार इस उम्र में परिवार का सहारा न मिलने के कारण ओर भी समस्याओं का सामना करना पडता है। ऐसे में समाज में बुजुर्ग व्यक्तियों को सहयोग देने के लिए हर राज्य अपने-2 स्तर पर प्रयासरत है। ऐसा ही एक प्रयास सामाजिक कल्याण एवं सशक्तिकरण विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा किया गया है। राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना अर्थात  मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना इसी दिशा में एक बडी पहल है। इस योजना के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों को 1000 रूपयें मासिक पेंशन देकर उन्हें अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए आर्थिक मदद दी जाती है विस्तृत जानकारी के लिए नीचे लिखे लेख को अवश्य पढे।

राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना

राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना, राजस्थान सरकार द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को सुविधा देने के लिए शुरू की गई है। योजना राज्य के बुजुर्ग व्यक्तियों को उनकी आधारभूत सुविधाओॆ को पूरा करने तथा उन्हें समाज में सम्मानपूर्वक जीवन जीने में मदद करता है।  इसके तहत राज्य के सभी वरिष्ठ नागरिकोॆ अर्थात 60 वर्ष या उससे अधिक आयु वाले व्यक्तियों को प्रतिमासिक 1000 रूपयें की सहयोग राशि दी जाती है। पेंशन योजना से राज्य के सभी वरिष्ठ नागरिकों को अपने जीवन यापन करने तथा मूलभूत आवश्यकताओॆ को पूरा करने में सहयोग मिलता है। ये योजना बुजुर्गों के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने में कारगर साबित हुई है।

योजना का नाम राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना
योजना किनके द्वारा आरम्भ की गई सामाजिक कल्याण एवं सशक्तिकरण विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा
लाभार्थी राजस्थान राज्य के वरिष्ठ नागरिक
योजना में पंजीकरण प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम द्वारा
मुख्य उद्देश्य बुजुर्ग नागरिकों को आर्थिक सहायता प्रदान करना
मुख्य लाभ वरिष्ठ नागरिकों को 1000 रूपयें मासिक पेंशन देकर उन्हें अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए आर्थिक मदद मिलती है।
प्रोत्साहन धनराशि Rs. 1,000 प्रतिमाह
योजना श्रेणी राजस्थान सरकार योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइट downloadform

 

राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना के लाभ –

  • बुजुर्ग नागरिकों को समाज में सम्मानपूर्वक जीवन जीने को मिलता है।
  • रोजमर्रा की जरूरतें पूरी करने के लिए 1000 रूपयें प्रतिमासिक धनराशि राज्य के वरिष्ठ नागरिकों को दी जाती है।

राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया –

  1. ऊपर दिए लिंक से फार्म डाउनलोड करें
  2. फार्म में आवेदक से संबंधित व्यक्तिगत जानकारी भरा जायेगी।
  3. फार्म पर आवेदक अपना फोटो भी जरूर लगाएं।
  4. फार्म भरकर संबंधित अधिकारी के पास जमा करवाए।
  5. योजना की अधिक जानकारी के लिए इस वेबसाईट   https://ssp.rajasthan.gov.in/LoginContent/MidLogin.aspx  पर विजीट करें

Leave a Comment