Skip to content
Advertisement

प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY)

  • by

अगस्त 2014 में गरीब तथा कमजोर आर्थिक स्थिति वाले नागरिकों को वित्तीय सेवाएँ प्रदान करने तथा वित्तीय समावेशन के उद्देश्य को पूरा करने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) का आरंभ किया गया। प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) संसार की सबसे बडी वित्तीय समावेशन की स्कीम है। योजना के तहत समाज के पिछड़े एवं कम आय वाले लोगों को जीेरो बैलेंस पर अकांउट खोलने की सुविधा प्रदान की गई। शुरू में इस योजना को 4 साल के लिए लागू किया गया था जिसे बाद में नये उद्देश्यों तथा बदलावों के साथ आगे भी बढाया गया है। फेज 2 में 2 लाख के दुर्घटना इंश्योरेंस कवर के साथ-2 अन्य सुविधाएं भी प्रदान की गई है। योजना से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक पूरा पढें।

प्रधानमंत्री जन धन योजना

प्रधानमंत्री जन धन योजना फेज 1 की सफलता को देखते हुए इसे फेज 2 में आगे बढाने की पहल की गई है।  फेज 1 में उन लोगो को शामिल करने का लक्ष्य लिया गया है जो कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण बैंक में अकांउट नहीं खोल सकते थे। ऐसे लोगो को वित्तीय समावेशन की स्कीम के अंतर्गत कवर करना तथा अनेक वित्तीय सेवाएँ उन तक पहुँचाना इस योजना का मुख्य उद्देश्य है। फेज 2 में सरकार इस स्कीम को ओपन एंडेड बनाना की योजना बना रही है।

Advertisement
योजना का नाम प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY)
योजना किनके द्वारा आरम्भ की गई केन्द्र सरकार द्वारा
लाभार्थी समाज के पिछड़े एवं कम आय वाले नागरिक
योजना में पंजीकरण प्रक्रिया ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी माध्यम द्वारा
मुख्य उद्देश्य समाज के पिछड़े एवं कम आय वाले लोगों को वित्तीय सेवाएँ प्रदान करना है।
मुख्य लाभ समाज के पिछड़े एवं कम आय वाले लोगों को जीेरो बैलेंस अकांउट की सुविधा
योजना कब आरम्भ की गई अगस्त 2014
योजना श्रेणी केन्द्र सरकार योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइट pmjdy.gov.in

 

प्रधानमंत्री जन धन योजना 2 के फीचर्स –

  1. अगस्त 2018 के बाद खुले जन धन योजना खाताधारक को 2 लाख का दुर्घटना इंश्योरेंस कवर मिलेगा जिसके लिए कोई प्रीमियम भी भरने की जरूरत नहीं है। प्रीमियम का खर्चा केन्द्र सरकार खुद वहन करेगी।
  2.  10,000 रूपयें तक की ओवर ड्राफट सुविधा जन धन योजना खाते पर मिल सकेगी। सुविधा का लाभ अकांउट खोलने के 6 महीने के बाद मिलेगा।
  3. जन धन योजना खाते पर सुविधा लेने की उम्र सीमा बढाकर 65 वर्ष कर दी गई है।

प्रधानमंत्री जन धन योजना के लिए आवेदन –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *