Advertisement

महाराष्ट्र 10th बोर्ड टाइम टेबल 2022 Maharashtra SSC 10th board Date Sheet

Advertisement

महाराष्ट्र 10th बोर्ड टाइम टेबल 2022 डेट शीट: महाराष्ट्र 10th बोर्ड डेटशीट 2022 के बारे में आज के लेख के माध्यम से हम आपको जानकारी प्रदान करेंगे। दसवीं बोर्ड की डेटशीट महाराष्ट्र प्रदेश में बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन द्वारा हर वर्ष जारी किया जाता है। और इस वर्ष में परीक्षाओं के लिए आवेदन करने वाले सभी हजारों छात्रों को डेट शीट का बड़ा ही उत्सुकता से इंतजार रहता है।

Advertisement

10th परीक्षा का टाइम टेबल 2022 को महाराष्ट्र प्रदेश बोर्ड स्कूल एजुकेशन कर दिया गया है जिससे विद्यार्थी आसान तरीके से डाउनलोड कर सकते हैं। यदि आप महाराष्ट्र प्रदेश 10th बोर्ड डेटशीट 2022 के बारे में और भी अधिक जानकारी को प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

महाराष्ट्र 10th बोर्ड टाइम टेबल

महाराष्ट्र 10th बोर्ड टाइम टेबल 2022 डेट शीट

पीडीएफ के प्रारूप में आधिकारिक वेबसाइट पर महाराष्ट्र एसएससी 10th टाइम टेबल/ महाराष्ट्र 10th बोर्ड टाइमटेबल 2022 डेट शीट को आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से जारी किया गया है जो कि मार्च 2022 से लेकर अप्रैल तक आयोजित किया जाएगा। वर्षा गायकवाड द्वारा महाराष्ट्र की बोर्ड परीक्षा में छात्राओं के लिए एक विशेष सूचना को जारी किया है। जिसके अंतर्गत कोविड-19 को देखते हुए दिशा निर्देशों का पालन करके सभी परीक्षा केंद्रों में उपस्थित होने के लिए कहा है।

Advertisement

परीक्षा को ऑफलाइन मोड के माध्यम से परीक्षार्थियों के लिए आयोजित किया जाएगा। उसी के साथ-साथ बोर्ड द्वारा अलग-अलग समय भी निर्धारित किया जाएगा। ताकि परीक्षा के दौरान परीक्षा को सुबह के समय में शुरू किया जा सके। उसी के साथ-साथ दूसरे सेक्शन की बात करें तो दोपहर में इसे शुरू किया जाएगा। यानी कि इस देश के अनुसार दो टाइम टेबल बनाए गए हैं जिसमें एक सुबह का शामिल है और एक दोपहर का शामिल है।

महाराष्ट्र 10th बोर्ड 2022 की डेट शीट

हमने आपको नीचे निम्नलिखित प्रकार से महाराष्ट्र बोर्ड 10th टाइम टेबल 2000 22 को नीचे निम्नलिखित प्रकार से दर्शाया है जिन भी विद्यार्थियों को परीक्षा तिथि और परीक्षा समय के बारे में जानना है वह टेबल को देखकर आसानी से देख सकते हैं।

Exam Dates1st Half (Starts at 10:30 am)2nd Half (Starts at 3 pm)
मार्च 2022 संभावितFirst Language:

Marathi, Hindi,
Urdu, Gujarati,
Kannada, Tamil,
Telugu, Malayalam,
Sindhi, Bengali, Punjabi
Second or Third Language: German, French
मार्च , 2022 संभावितSecond or Third Language:

Kannada, Bengali,
Malayalam, Marathi,
Sindhi, Tamil,
Telugu, Punjabi,
Marathi (Composite)
मार्च , 2022For Repeater Candidates:

Multi Skill Foundation Course/Introduction To Basic Technology,

Automobile Service Technician, Retail Merchandising,

Healthcare-general Duty Assistant,

Beauty And Wellness,
Physical Education & Sports,

Tourism & Travels,

Agriculture,

Media And Entertainment,

Banking And Financial Services,

Mechanical Technology,

Electrical Technology,

Electronics Technology,

Electronics and Hardware,

Installation Technician
march 2022For Regular Candidates:

Multi Skill Assistant Technician/introduction To Basic Technology,

Automobile Service Technician,

Store Operation Assistant,

Assistant Beauty Therapist,

Physical Education & Sports,

Tourism & Hospitality Food &

Beverage Service Trainee,

Agriculture Solanaceous Crop Cultivator,

Electronics Hardware Field Technician-

Other Home Appliances, Mechanical Technology,
Electrical Technology,
Electronics Technology,
Power – Consumer Energy Meter Technician,
Apparels Sewing Machine Operator
मार्च , 2022Second or Third language:

Hindi,
Hindi (Composite)
मार्च , 2022First language: English

Third Language: English
मार्च , 2022Mathematics Part-I: Algebra,
Arithmetic
मार्च , 2022Mathematics Part-II
(Geometry)
मार्च , 2022Science and Technology (Part I),

Physiology,
Hygiene & Home Science
मार्च , 2022Science and Technology Part-II
मार्च , 2022Social Sciences Paper-I: History and Political Science
मार्च , 2022Social Sciences Paper-II: Geography
मार्च , 2022Second or Third language:

Arabic,
Avesta,
Gujarati,
Ardhamagadhi,
Sanskrit,
Pali,
Urdu,
Persian,
Russian,
Pahlavi
Second or Third Language (Composite Course):

Urdu,
Bengali,
Sanskrit,
Pali,
Ardhamagadhi,
Persian,
Arabic,
French,
German,
Russian,
Kannada,
Tamil,
Telugu,
Malayalam,
Sindhi,
Punjabi,
Gujarati

महाराष्ट्र बोर्ड एसएससी 10th टाइम टेबल 2022 डाउनलोड कैसे करें?

हमने आपको नीचे निम्नलिखित प्रकार से महाराष्ट्र 10th बोर्ड टाइम टेबल 2022 डेट शीट डाउनलोड के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी को स्टेप बाय स्टेप माध्यम से बताया है इस को ध्यान पूर्वक से देखें।

  • सर्वप्रथम आपको महाराष्ट्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज खुल जाएगा।
महाराष्ट्र 10th बोर्ड टाइम टेबल
  • होम पेज में लेटेस्ट नोटिफिकेशन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको स्क्रीन पर अगला पेज खुलता हुआ दिखाई देगा।
  • यहां पर आपको SSC April May 2022 टाइम टेबल की पीडीएफ फाइल पर क्लिक करना है।
महाराष्ट्र 10th बोर्ड टाइम टेबल
  • इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आप के समय नया पेज खुल जाएगा।
  • यहां पर आपको पीर जो फॉर्मेट में डेट शीट की प्राप्ति हो जाएगी।
  • यहां पर आप डाउनलोड बटन पर क्लिक करके महाराष्ट्र बोर्ड टाइम टेबल डेट शीट को डाउनलोड कर सकते हैं।
  • आप चाहे तो महाराष्ट्र बोर्ड 10th बोर्ड टाइम टेबल डेट शीट भी निकाल सकते हैं।
  • इस प्रकार से आपका महाराष्ट्र एसएससी बोर्ड 10th टाइम टेबल डाउनलोड हो जाएगा।

महाराष्ट्र एसएससी टाइम टेबल 2022 में दर्ज विवरण

नीचे निम्नलिखित प्रकार से हमने आपको महाराष्ट्र 10th बोर्ड टाइम टेबल में दर्ज होने वाले विवरण के बारे में जानकारी को प्रदान किया है जो कि इस प्रकार से है।

  • बोर्ड का नाम
  • परीक्षा के समय
  • विषय का नाम
  • परीक्षा की तिथि
  • कक्षा का नाम
  • परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण निर्देश
  • परीक्षा का दिन

महाराष्ट्र 10th बोर्ड टाइम टेबल 2020 से संबंधित महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश

दोस्तों परीक्षा केंद्रों में जाने से पहले आपको नीचे बताई गई निम्नलिखित बातों को ध्यान में रखना आवश्यक है जो कि इस प्रकार से है।

  • सभी विद्यार्थियों को परीक्षा में जाने से पहले अपना एडमिट कार्ड लेकर जाना होगा।
  • बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं मिलेगी।
  • आधे घंटे पहले परीक्षा केंद्र में उपस्थित होना जरूरी है।
  • 3 घंटे की समयसीमा परीक्षा के लिए निर्धारित की गई है।
  • किसी भी प्रकार का परीक्षा हॉल में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण नहीं ले जा सकता।
  • मोबाइल फोन जैसी चीजों को ले जाने की अनुमति प्रदान नहीं की गई है।

कांटेक्ट एवं हेल्पलाइन

विद्यार्थियों को महाराष्ट्र बोर्ड टेंथ परीक्षा से संबंधित किसी प्रकार की सूचना या फिर शिकायत दर्ज करनी है वह नीचे बताए गए कांटेक्ट एवं हेल्पलाइन नंबर द्वारा आसानी से कर सकते हैं।

Name of Officer and contact

  1. Dr. Shakuntala Kale ,25651751, 25705000
  2. Dr. Ashok Bhosale- 25651750 , 25705000
  3. STD Code-020

Address

  • Chairman, Maharashtra State Secondary & Higher Secondary
  • Survey No. 832-A, Final Plot No. 178 & 179, Near Balchitrawani,
  • Behind Agharkar Research Institute, Bhamburda, Shivajinagar,
  • Pune – 411 004. Maharashtra (INDIA)
  • [email protected]

Conclusion

दोस्तों आज के आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको महाराष्ट्र 10th बोर्ड डेटशीट 2022 के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी को प्रदान किया है। उसी के साथ साथ हमने आपको बताया है कि किस प्रकार से आप महाराष्ट्र बोर्ड 10th डेट शीट 2022 को डाउनलोड करके उसका प्रिंट निकाल सकते हैं।

यदि किसी विद्यार्थी को महाराष्ट्र 11th बोर्ड की डेट शीट के बारे में और भी जानकारी प्राप्त करनी हो या किसी प्रकार की शिकायत दर्ज करनी हो तो कांटेक्ट नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। यदि आपको कोई सवाल पूछना हो तो नीचे कमेंट सेक्शन के माध्यम से पूछ सकते हैं हम आपको जवाब देने की पूर्ण रूप से कोशिश करेंगे धन्यवाद।

Leave a Comment