Skip to content
Advertisement

Rs.1500/- Per Month- Apply Now

लाडली योजना दिल्ली सरकार द्वारा लडकियों को आर्थिक सहायता

Advertisement

आज 21वीं सदी में देश हर बात में उन्नति की ओर अग्रसर हो रहा है परंतु समाज में फैली कुछ कुरीतियां या कुछ लोगो की संकीर्ण सोच आज भी एक चिंता का विषय बनी हुई है। कन्या भ्रूण हत्या व परिवार में लडकी के जन्म होने पर उसके प्रति भेदभाव, उसे बेटे के समान परवरिश, शिक्षा न देना आदि आज भी ऐसी बुराईयां समाज में प्रचलित है। ऐसी ही कुछ समस्याओं को खत्म करने के उद्देश्य से लाडली योजना दिल्ली सरकार द्वारा 1 जनवरी 2008 को शुरू की गई थी। बेटियों के जन्म को, उनकी शिक्षा, परवरिश को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा लाडली योजना के तहत आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस योजना की शुरूआत की गई थी। लड़का – लड़की या बेटा-बेटी  के बीच भेदभाव को दूर करने के लिए तथा समाज की सोच को बेटियों के प्रति बदलने के लिए ये योजना इस दिशा में सरकार द्वारा किया गया प्रयास है। लाडली योजना क्या है, इसका उद्देश्य, लाभ, विशेषताएं, पात्रता, महत्वपूर्ण दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया आदि योजना संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े।

Advertisement

लाडली योजना-

दिल्ली में जन्मी लडकियों को ₹5000 से लेकर ₹11000 तक लाडली योजना के  अंतर्गत आर्थिक सहायता के रूप मे दिए जाते है। योजना का लाभ एक परिवार की केवल 2 बेटियां ही उठा सकती हैं। योजना का उद्देश्य कन्या भ्रूण हत्या को रोकना, लिंग अनुपात में सुधार लाना, लडकियों को लेकर लोगो की नकारात्मक सोच में सुधार करना तथा उनके जन्म को, उनकी शिक्षा, परवरिश को बढ़ावा देने के लिए, आर्थिक सहायता प्रदान करना है। आवेदक आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। पंजीकृत लडकियां ही योजना का लाभ ले सकती है।

योजना का नाम लाडली योजना
योजना किनके द्वारा आरम्भ की गई दिल्ली सरकार द्वारा
लाभार्थी दिल्ली में जन्मी लडकियां
योजना में पंजीकरण प्रक्रिया ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम द्वारा
मुख्य उद्देश्य बालिकाओं को लेकर नकारात्मक सोच में सुधार करना तथा उनके जन्म को, उनकी शिक्षा, परवरिश को बढ़ावा देने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना है।  बेटियों को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाना, स्कूल से ड्रॉपआउट रेट की दर में भी कमी लाना तथा लडकियों को शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करना।
योजना कब आरम्भ की गई 1 जनवरी 2008
प्रोत्साहन धनराशि 10,000 रूपयें व ₹11,000 तक  (जन्म के समय) तथा 5000 रूपयें (पहली, छठी, 9वी, 10वीं, 12वीं कक्षा में होने पर)
योजना श्रेणी दिल्ली सरकार योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइट wcddel.in

 

Advertisement

लाडली योजना के तहत प्रदान की जाने वाली वित्तीय सहायता – 

बेटी के जन्म से लेकर उनकी 12वीं कक्षा में प्रवेश लेने तक आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है जो इस प्रकार है।

  • संस्थागत डिलीवरी के समय – ₹11000
  • घर में डिलीवरी के समय – ₹10000
  • पहली कक्षा में प्रवेश लेने पर – ₹5000
  • 6ठी कक्षा में प्रवेश लेने पर – ₹5000
  • 9वी कक्षा में प्रवेश लेने पर –  ₹5000
  • 10वीं कक्षा में प्रवेश लेने पर – ₹5000
  • 12वीं कक्षा में प्रवेश लेने पर – ₹5000

लाडली योजना के लिए आवेदन – 

  1. दिल्ली लाड़ली योजना 2022 के अंतर्गत आवेदन तीन स्तर (जिला कार्यालय, स्कूलों में, स्कूल के माध्यम से लाडली योजना रिनुअल करने के लिए) पर कराना पडता है।
  2. इस लिंक दिल्ली लाड़ली योजना  पर क्लिक करें।
  3. Application Form वाले लिंक पर क्लिक करें।
  4. फॉर्म को डाउनलोड करके उसका प्रिंट लेकर भरें।
  5. सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज अटैच करें।
  6. आवेदन पत्र अपने जिला कार्यालय में जमा कराएं।
  7. इसी तरह अन्य स्तर पर भी फॉर्म को भरकर जमा कराना होगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *