Skip to content
Advertisement

Kerala Vayomadhuram Scheme

  • by

Kerala Vayomadhuram Scheme केरल सरकार द्वारा राज्य के 60 वर्ष या उससे ऊपर के मधुमेह पीडित व्यक्तियों को उनकी रेगुलर शुगर लेवल चेक करने के लिए फ्री में ग्लूकोमीटर प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की गई है। केवल BPL कार्डधारक ही योजना का लाभ ले सकते है। बाजार में जो ग्लूकोमीटर 250 रूपयें से लेकर 4,500 रूपयें के मूल्य पर मिलता है वो सरकार द्वारा मुफ्त में उपलब्ध करवाया जायेगा। जो नागरिक इस योजना का लाभ लेना चाहते है वो अपना आवेदन पत्र भर सकते है।योजना बारे अधिक जानकारी नीचे दी गई है। इसे भी जरूर पढें।

Kerala Vayomadhuram Scheme

सारे भारत का अगर डाटा देखा जायें तो सर्वे में ये पाया गया है कि केरल राज्य में सबसे ज्यादा मधुमेह के मरीज है। लगभग 80 प्रतिशत केरल राज्य के वृद्ध व्यक्ति इसी बीमारी से जूझ रहे है। इसलिए भी सरकार ने ऐसे नागरिकों को जो डायबिटीज से पीडित है और गरीबी रेखा से नीचे आते है उनके लिए ये Kerala Vayomadhuram योजना शुरू की है। साथ ही सरकार इस योजना के अंतर्गत हर जिले में 1000 लोगो को फ्री ग्लूकोमीटर प्रदान करेगी। इसमें एक ग्लूकोमीटर और 25 टेस्ट स्ट्रीपस फ्री में दी जायेगी। Kerala Vayomadhuram Scheme केवल राज्य के नागरिकों को ही लाभांवित करने के लिए शुरू की गई है। आवेदक को अपना आधार कार्ड, आयु का प्रमाण पत्र, राज्य के स्थायी निवासी होने का प्रमाण पत्र, BPL card, आदि भी जमा करवाना होगा। साथ ही चिकित्सक द्वारा मधुमेह पीडित होने का proof भी जमा करवाना होगा।

Advertisement
योजना का नाम

Kerala Vayomadhuram Scheme

योजना किनके द्वारा आरम्भ की गई केरल सरकार द्वारा
लाभार्थी केरल राज्य की पंजीकृत महिला
योजना में पंजीकरण प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम द्वारा
मुख्य उद्देश्य मधुमेह पीडित व्यक्तियों को उनकी रेगुलर शुगर लेवल चेक करने के लिए फ्री में ग्लूकोमीटर प्रदान करना
मुख्य लाभ Diabetic patients को अपना रेगुलर शुगर लेवल चेक करने में मदद मिलेगी।
प्रोत्साहन धनराशि फ्री ग्लूकोमीटर
योजना श्रेणी केरल सरकार योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइट sjd.kerala.gov.in

योजना के लाभ –

  1. राज्य के जरूरतमंद नागरिकों को फ्री ग्लूकोमीटर उपलब्ध करवाया जायेगा।
  2. डायबिटीज के रेगुलर चेकअप से इस पर कंट्रोल किया जा सकेगा।
  3. गरीबी रेखा से नीचे आने वाले बुजुर्गो को इसका विशेष फायदा मिलेगा।

योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया –

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sjd.kerala.gov.in पर जाकर Kerala Vayomadhuram Scheme के लिए ऐप्लिकेशन फॉर्म डाउनलोड करें।
  • सभी दस्तावेज पहले से ही तैयार रखें।
  • फॉर्म भरकर इसके साथ सभी जरूरी दस्तावेज भी सलंग्न करें।
  • संबंधित अधिकारी के पास फॉर्म जमा करवाएं।
  • जाँच के बाद ही योजना का लाभ मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *