Skip to content
Advertisement

केरल ट्रांसजेंडर सिलाई मशीन योजना

बदलते दौर के साथ आज इंसान की सोच में कुछ सकारात्मक परिवर्तन भी आये है। समाज में हर व्यक्ति को समान अवसर प्रदान करना व उसे बराबर का दर्जा मिले ऐसी सोच के साथ सरकार भी प्रति अपने कर्त्वय को पूरी करने के लिए प्रयासरत है। जहाँ पहले ट्रांसजेंडर नागरिक को समाज से अलग समझा जाता था वही आज सरकार द्वारा मिले अनेक अधिकारों के आधार पर उन्हे समाज में एक अलग स्थान प्राप्त हुआ है। आज हर क्षेत्र में ये अपनी प्रतिभा का भी खूब प्रदर्शन कर रहे है और समाज में हर व्यक्ति की तरह एक नार्मल जीवन भी जी रहे है। ट्रांसजेंडरस को प्रोत्साहित करने तथा उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए केरल सरकार द्वारा ट्रांसजेंडर सिलाई मशीन योजना का शुभारंभ किया गया है जिसके अंतर्गत सिलाई में पारंगत ट्रांसजेंडर नागरिकों को सरकार द्वारा फ्री में सिलाई मशीन उपलब्ध करवाई जायेगी। योजना के बारे में ओर जानकारी के लिए अंत तक पूरा लेख पढें।

केरल ट्रांसजेंडर सिलाई मशीन योजना

केरल ट्रांसजेंडर सिलाई मशीन योजना केरल सरकार के सामाजिक न्याय विभाग द्वारा की गई एक अनोखी व सुंदर पहल है। सरकार उन ट्रांसजेंडरों को सिलाई मशीन वितरित करेगी, जिनके पास सिलाई / कढ़ाई प्रशिक्षण है, ताकि वे अपनी खुद की आजीविका कमा सकें और समाज के अन्य नागरिकों की तरह सशक्त व आत्मनिर्भर बन सकें। योजना के लिए जरूरी दस्तावेज तथा आवेदन की जानकारी नीचे दी गई है।

Advertisement
योजना का नाम केरल ट्रांसजेंडर सिलाई मशीन योजना
योजना किनके द्वारा आरम्भ की गई केरल सरकार द्वारा
लाभार्थी केरल राज्य के ट्रांसजेंडर जो सिलाई का काम जानते है।
योजना में पंजीकरण प्रक्रिया ऑफलाइन माध्यम द्वारा
मुख्य उद्देश्य सिलाई में पारंगत ट्रांसजेंडर नागरिकों को सरकार द्वारा फ्री में सिलाई मशीन उपलब्ध करवाना
मुख्य लाभ समाज के अन्य नागरिकों की तरह सशक्त व आत्मनिर्भर बन सकेंगे।
प्रोत्साहन धनराशि free sewing machine
योजना श्रेणी केरल सरकार योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइट sjd.kerala.gov.in

जरूरी दस्तावेज –

  1. आवेदक के पास ट्रांसजेंडर पहचान पत्र होना चाहिए।
  2. Address proof का document like आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड होना चाहिए।
  3. आवेदक को कढ़ाई / सिलाई के काम में अच्छी तरह से expert होना चाहिए।

केरल ट्रांसजेंडर सिलाई मशीन योजना

इच्छुक आवेदक ट्रांसजेंडर सिलाई मशीन योजना के आवेदन पत्र के पीडीएफ फॉर्म को डाउनलोड कर सकते हैं। डाउनलोड करने के बाद, आवेदकों को फॉर्म भरना होगा और इसे संबंधित जिला सामाजिक न्याय अधिकारियों को जमा करवाना होगा।

आवेदक sjd.kerala.gov.in की वेबसाइट पर जाकर schemes वाले option से self employment for transgender (sewing machine) के द्वारा  अपना फॉर्म डाउनलोड कर सकते है।

Advertisement

ऐसी ही अन्य योजनाओं की जानकारी के लिए रेगुलरली हमारे पेज को विजीट करते रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *