Skip to content
Advertisement

Rs.1500/- Per Month- Apply Now

हिमाचल प्रदेश ई-उद्यान योजना @eudyan.hp.gov.in

  • by

ऑनलाइन सेवाओं नें आज हर व्यक्ति का जीवन बहुत हद तक सरल बना दिया है। लंबी कतारों से मुक्ति, दफ्तरों के बार-2 चक्कर काटने से छुटकारा आदि अनेक फायदे ऑनलाइन सेवाओं द्वारा उपलब्ध हुए है। इसी दिशा में एक पहल हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा की गई है जिसमें किसानों के लिए घर बैठे उद्यान विभाग की सभी सुविधाओं का वे लाभ उठा सके ये प्रबंध किया गया है। इसे नाम दिया गया है हिमाचल प्रदेश ई-उद्यान योजना। योजना के अंतर्गत सरकार ने ई-उद्यान नाम से एक पोर्टल व मोबाइल एप शुरू की है। किसान घर बैठे पोर्टल तथा एप को माध्यम से ही बागवानी सेवाओं का लाभ उठा सकते है। इस नए बागवानी क्षेत्र प्रबंधन प्रणाली (IHSMS यानि Integrated Horticulture Sector Management System) में बागवानी किसान पंजीकरण फॉर्म भरने की प्रक्रिया बहुत ही सरल और परेशानी मुक्त है। इसके बारे अधिक जानकारी के लिए आगे भी हमारे साथ बने रहे।

Advertisement

हिमाचल प्रदेश ई-उद्यान योजना

हिमाचल प्रदेश ई-उद्यान योजना राज्य के किसानों को अपने घर पर बैठकर बागवानी खेती सेवा का लाभ प्रदान करने के लिए व उन्हे समय पर डिलीवरी प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की गई है। साथ ही बागवानी विभाग हिमाचल प्रदेश के अधिकारियों को भी अपना कार्य सहजता से करने में मदद मिलेगी। ये एप भी गूगल प्ले स्टोर पर आसानी से उपलब्ध है इसे डाउनलोड कर किसान इसकी सेवाओं का लाभ ले सकते है। पोर्टल पर किसान फल नर्सरी पंजीकरण, बागवानी के लिए पौधों की मांग, बागवानी संबंधी उपकरणों की आवश्यकता, कीटनाशकों की खरीद, मशरूम की कम्पोस्ट की माँग, मधुमक्खी के छत्ते की मांग जैसी अनेक अन्य बागवानी सेवाओं के लिए पंजीकरण करवा सकते है और एक क्लिक पर सभी सेवाएं पा सकते है।

योजना का नाम हिमाचल प्रदेश ई-उद्यान योजना
योजना किनके द्वारा आरम्भ की गई हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा
लाभार्थी हिमाचल प्रदेश राज्य के किसान
योजना में पंजीकरण प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम द्वारा
मुख्य उद्देश्य घर बैठे उद्यान विभाग की सभी सुविधाओं का लाभ प्रदान करना
मुख्य लाभ किसानों को ई सुविधा मिलने से वे अपना समय व ऊजा बचा सकेंगे और इसे अपनी खेती व बागवानी में सफल कर सकेंगे। किसान के समय की बचत होगी।
प्रोत्साहन धनराशि ऑनलाइन हर सुविधा आसानी से उपलब्ध हो सकेगी।
योजना श्रेणी हिमाचल प्रदेश सरकार योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइट

eudyan.hp.gov.in

Advertisement

योजना के लिए आवेदन –

  1. योजना की आवेदन प्रक्रिया बहुत ही सरल है आपको सिर्फ इसकी आधिकारिक वेबसाइट eudyan.hp.gov.in पर जाकर Login/ Signup के आप्शन पर क्लिक करना है।
  2. फॉर्म में पूछी गई सारी जानकारी सही -2 भरनी है और इसे सबमिट कर देना है।
  3. इसके अलावा आप ई-उद्यान एप को install कर वहां से भी सारी सेवाओं का लाभ ले सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *