Skip to content
Advertisement

हरियाणा उम्मीद कैरियर पोर्टल @umeedcareerportal.com

  • by

हर बच्चा अपने आप मे एक विशेषता व किसी विशेष कला से संपन्न होता है परंतु इस प्रतियोगिता की दौड में वो कई बार अपनी योग्यता को न पहचान जिसे सब कर रहे है इस अंधी दौड में शामिल हो जाता है। कैरियर में गलत चुनाव उन्हें आगे जाकर बहुत नुकसान करता है जिससे वे कई बार मानसिक रूप से परेशानी तथा अपने जीवन में करियर के अनुसार असफल महसूस करते है। इसी को ध्यान में रखते हुए हरियाणा सरकार ने सरकारी स्कूल में पढ रहे 10वीं तथा 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए काउंसलिंग तथा करियर गाइडेंस की सुविधा देने के लिए उम्मीद कैरियर पोर्टल की शुरूआत वर्ष 2020 में की थी शुरू में तो टीचर्स को ट्रेनिंग देने के लिए प्रबंध किया गया था फिर इसके बाद स्टूडेन्टस के लिए ये पोर्टल चालू किया गया था। पोर्टल पर रेजिस्ट्रेशन, महत्वपूर्ण दस्तावेज आदि की जानकारी के लिए अंत तक हमारा पूरा आर्टिकल पढें।

हरियाणा उम्मीद कैरियर पोर्टल

हरियाणा उम्मीद कैरियर पोर्टल हरियाणा के सरकारी स्कूलस के 10वीं तथा 12वीं के छात्रों को Counselling and career guidance प्रदान करने के लिए शुरू किया गया है। इसके अंतर्गत पंजीकृत छात्र प्रदेश के विभिन्न जिलों में खोले गए उम्मीद काउंसलिंग सेंटर्स पर जाकर काउंसलिंग तथा करियर गाइडेंस का लाभ ले सकते है और अपनी रूचि एवं काबिलियत अनुसार अपना आगे करियर में क्या चुनना है वो जान सकते है। पोर्टल को मेधावी प्रोफेशनल सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा Establish किया गया है।ऑनलाइन ट्रेनिंग दो चरणों में पूरी की जाएगी। इसके पहले सत्र में शिक्षकों को शामिल किया जाएगा तथा दूसरे सत्र में छात्रों को शामिल किया जाएगा

Advertisement
योजना का नाम हरियाणा उम्मीद कैरियर पोर्टल
योजना किनके द्वारा आरम्भ की गई हरियाणा  सरकार द्वारा
लाभार्थी हरियाणा  के विद्यार्थी
योजना में पंजीकरण प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम द्वारा
मुख्य उद्देश्य काउंसलिंग तथा करियर गाइडेंस प्रदान करना।
मुख्य लाभ students को ये जानने में मदद मिलेगी कि उनका interest area क्या है और उन्हें भविष्य में कौन सा कोर्स चुनना है।
प्रोत्साहन धनराशि  मुफ्त काउंसलिंग तथा करियर गाइडेंस
योजना श्रेणी हरियाणा  सरकार योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइट

umeedcareerportal.com

महत्वपूर्ण दस्तावेज –

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • Haryana Residential Certificate
  • Passport size photo
  • School Identity card
  • Valid Mobile Number

हरियाणा उम्मीद कैरियर पोर्टल के लिए आवेदन प्र्क्रिया –

  1. उम्मीद कैरियर पोर्टल की official website umeedcareerportal.com पर जाइए।
  2. Login के लिए छात्र को अपनी SRN no. डालना होगा।
  3. लॉगइन के बाद करियर, कॉलेज, प्रवेश परीक्षा, वोकेशनल कोर्सेस और छात्रवृति के बारे में जानकारी मिले सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *