Skip to content
Advertisement

हरियाणा बौना भत्ता योजना

  • by

हरियाणा सरकार ने राज्य में रहने वाले बौने व्यक्तियों की मदद करने के लिए बौना भत्ता योजना चलाई हुई है। योजना के तहत स्त्री व पुरूष दोनों को ही इसका लाभ दिया जायेगा। सरकार ने ऐसा इसलिए किया है क्योंकि कम कद की वजह से ऐसे लोगो को न केवल अपने दैनिक जीवन में समस्याओं का सामना करना पडता है बल्कि उन्हें कई बार अपने लिए एक उचित रोजगार का प्रबंध करने में परेशानी होती है। योजना के अंतर्गत सरकार प्रति मास 2250 रूपयें की राशि उन्हें प्रदान करती है। ये राशि एक तरह की पेंशन की तरह है जिससे वे अपनी जरूरतों को पूरा कर पाने में कर सकेंगे और समाज से जुड कर रह सकेंगे। योजना संबंधित अतिरिक्त जानकारी के लिए अंत तक हमारे साथ बने रहे।

हरियाणा बौना भत्ता योजना

समाज में अक्सर करके शारीरिक रूप से भिन्न व्यक्तियों जैसे दिव्यांग, शारीरिक रूप से अपंग, अक्षम व बौने व्यक्तियों को हीन दृष्टि से देखा जाता है और इनसे सही व्यवहार भी नहीं किया जाता और कई बार तो इनका उपहास भी उडाया जाता है। इसके कारण ये लोग अपने को अक्सर करके समाज से कटा हुआ सा महसूस करते है। इस हीन भावना को खत्म करने व उन्हे भी समाज की मुख्य धारा से जोडे रखने के लक्ष्य से सरकार ने  छोडे कद व कहे कि बौने व्यक्तियों को मदद करने के लिए हरियाणा बौना भत्ता योजना शुरू की थी। योजना पूरे राज्य में सफल तरीके से चल रही है और इसके तहत हर महिने आवेदक को 2250 रूपयें की पेंशन प्रदान की जाती है।

Advertisement
योजना का नाम हरियाणा बौना भत्ता योजना
योजना किनके द्वारा आरम्भ की गई हरियाणा  सरकार द्वारा
लाभार्थी हरियाणा  राज्य के बौने नागरिक
योजना में पंजीकरण प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम द्वारा
मुख्य उद्देश्य बौने लोगो को आर्थिक सहायता प्रदान करना और उन्हें समाज से जोड कर रखना।
मुख्य लाभ वित्तीय सहायता मिलने से वे अपने जीवन यापन के लिए किसी पर निरर्भर नहीं रहेंगे और सशक्त बनेंगे।
प्रोत्साहन धनराशि 2250 रूपये
योजना श्रेणी हरियाणा सरकार योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइट अभी उपलब्ध नहीं

पात्रता –

  1. महिला का कद 3 फुट 3 इंच तथा पुरूष का 3 फुट 8 इंच होना अनिवार्य है।
  2. आवेदक हरियाणा का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  3. आवेदक को अपना बौना होने के बारे में प्रमाण पत्र सिविल सर्जन से प्राप्त कर प्रस्तुत करना होगा।

हरियाणा बौना भत्ता योजना के लिए आवेदन –

ई- दिशा केंद्र या अटल सेवा केंद्र में जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते है। योजना के लिए आवश्य दस्तावोजों की सूची भी वही से पा सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *