Skip to content
Advertisement

कर्नाटक FRUITS रेजिस्ट्रेशन पोर्टल

  • by

किसान देश की उन्नति एवं विकास में एक महत्वपूर्ण योगदान रखता है। सारे देश को अन्न उपलब्ध करवाने की अपनी जिम्मेवारी को वो पूरा करता है। ऐसे ही सरकार भी अपनी तरफ से किसान के हित अर्थ काम करने के लिए सदैव तत्पर रहती है। कभी सरकार किसानों के लिए उचित खाद, बीज का प्रबंध करती है तो कभी बैंको से कम दरों पर ऋण उपलब्ध करवाने में मदद करती है। हाल ही में कर्नाटक सरकार द्वारा कृषि संबंधी जानकारी और कृषि ऋण विवरणों इकठ्ठा करने के लिए FRUITS रेजिस्ट्रेशन पोर्टल शुरू किया है। ये पोर्टल एक मंच की तरह काम करेगा जहां पर एक ही स्थान से किसान सभी सुविधाएं ले सकेगा।

कर्नाटक FRUITS रेजिस्ट्रेशन पोर्टल

कर्नाटक FRUITS रेजिस्ट्रेशन पोर्टल एक ई-गवर्नेंस पोर्टल है जिसका पूरा नाम है किसान पंजीकरण और एकीकृत लाभार्थी सूचना प्रणाली (Farmer Registration and Unified beneficiary Information System-FRUITS)। इसमें सभी किसानों को पंजीकृत किया जाएगा और पोर्टल पर एक पहचान संख्या दी जाएगी। पोर्टल के द्वारा सुविधाएं मिलने से किसान अपनी आय में वृद्धि कर सम्पन्न व समृद्ध बन सकेगा। योजना का एक उद्देश्य किसानों की आय में वृद्धि करना भी है। पोर्टल के माध्यम से राज्य के किसानों का एक डाटाबेस भी तैयार किया जा सकेगा।पोर्टल पर एक ही स्थान से किसान सभी सुविधाओं का लाभ ले सकेगा उसे अलग-2 विभगों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पडेगी। इससे न केवल किसानों का समय व ऊर्जा बचेगी बल्कि वे अपने काम पर भी अच्छी तरह ध्यान दे सकेंगे।

Advertisement
योजना का नाम FRUITS (Farmer Registration and Unified beneficiary Information System) Registration Portal by Karnataka Portal
योजना किनके द्वारा आरम्भ की गई कर्नाटक सरकार द्वारा
लाभार्थी कर्नाटक राज्य की पंजीकृत महिला
योजना में पंजीकरण प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम द्वारा
मुख्य उद्देश्य सभी योजनाओं तथा सुविधाओं के लिए एक प्लेटफॉर्म तैयार करना, किसान की आय को दुगुना करने में सहायता प्रदान करना।
मुख्य लाभ किसानों को होने वाली परेशानियों से छुटकारा मिलेगा, अपना समय वे अपनी खेती को दे सकेंगे। किसान सशक्त व आत्मनिर्भर बनेगा।
योजना किस वर्ष से शुरू की गई 2022
योजना श्रेणी कर्नाटक सरकार योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइट

fruits.karnataka.gov.in

FRUITS पोर्टल पर रेजिस्ट्रेशन प्रक्रिया –

  1. सबसे पहले official website fruits.karnataka.gov.in पर जाकर Citizen Login के आप्शन पर क्लिक करें।
  2. Citizen Registration पर जाकर फॉर्म भर दें।
  3. डिटेलस भरते हुए अपने सभी दस्तावेज साथ में रखें ताकि कोई गलत जानकारी न भरी जायें।
  4. आवेदक को अपनेआधाक कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, बैंक अकाउंट की डिटेलस, मोबाइल नंबर इत्यादि की जानकारी भी देनी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *