Skip to content
Advertisement

छत्तीसगढ CM सुपोषण योजना

  • by

जहां एक ओर मेडिकल साइंस प्रगति कर रही तो साथ ही अनेक प्रकार की बीमारियां भी समय – 2 पर पनपती रहती है। कई बार जीवनशैली से बीमारियां उत्पन्न होती है तो कई बार उचित पोषण न मिलने के कारण भी कुपोषण जैसी समस्याएं पैदा हो जाती है। बच्‍चो व महिलाओ को कुपोषण व एनीमिया रोग से मुक्‍त करने का लक्ष्य लेकर छत्तीसगढ सरकार ने CM सुपोषण योजना की शुरूआत की है। इस योजना के अंतर्गत 5 साल तक के बच्चों तथा 15 से लेकर 49 वर्ष की आयु की महिलाओं को ही शामिल किया जायेगा। एक स्वस्थ बच्चा कल एक युवा बनकर उभरेगा तो एक स्वस्थ महिला पूरे परिवार का सपोर्ट सिस्टम होती है। ऐसे में दोनों का उचित स्वास्थय बहुत महत्व रखता है। योजना की विस्तृत जानकारी का लिए अंत तक पूरा लेख अवश्य पढें।

छत्तीसगढ CM सुपोषण योजना

मुख्‍यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी की अध्यक्षता में छत्तीसगढ CM सुपोषण योजना की शुरूआत वर्ष 2019 में की गई थी। 05 वर्ष तक के बच्‍चों को कुपोषण एवं एनीमिया से मुक्त कराने के लक्ष्य से तथा 15 से लेकर 49 वर्ष की आयु की महिलाओं को एनीमिया से मुक्‍त कराने के लक्ष्य से सरकार इस योजना के लेकर आई थी। योजने के तहत इन बच्चों तथा महिलाओं को पौष्टिक आहार उपलब्‍ध कराया जाता है। इस खाने से बच्‍चो में कुपोषण (पोषण की कमी) दूर होगी और महिलाओ में एनीमिया (खूनी की कमी) जैसी बीमारी दूर होगी। साथ ही इन कारणों से होने वाली शिशु व मातृ मृत्यु दर में सुधार भी आयेगा। योजना से जुडी अन्य जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट  cmchhattisgarh.cgstate.gov.in पर विजीट करें।

Advertisement

 

योजना का नाम छत्तीसगढ CM सुपोषण योजना
योजना किनके द्वारा आरम्भ की गई  छत्तीसगढ सरकार द्वारा
लाभार्थी छत्तीसगढ राज्य के बच्‍चे व महिलाएं
योजना में पंजीकरण प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम द्वारा
मुख्य उद्देश्य बच्‍चो व महिलाओ को कुपोषण व एनीमिया रोग से मुक्‍त कराना
मुख्य लाभ बच्‍चों और महिलाओं की सेहत में सुधार होगा एवं वे तंदुरूस्‍त बनेंगे। साथ ही अनेक प्रकार की होने वाली बीमारीयों से भी राहत मिलेगी।
योजना कब आरम्भ की गई 02 अक्‍टूबर 2019
योजना श्रेणी  छत्तीसगढ सरकार योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइट cmchhattisgarh.cgstate.gov.in

छत्तीसगढ CM सुपोषण योजना की विशेषताएं –

  • योजना का लाभ केवल छत्तीसगढ़ राज्‍य के स्‍थाई निवासी अर्थात गरीब परिवार के बच्‍चे व औरते ले सकती है।
  • राज्‍य के 03 से 06 वर्ष तक के बच्‍चों को आंगनवाड़ी केन्‍द्र पर पौष्टिक खाना और केवल 15 से 49 वर्ष की आयु वाली महिलाओ को पौष्टिक आहार का पैकेज दिया जाता है।
  • केवल वो युवतिया जो एनीमिया रोग से ग्रसित है या प्रेग्‍नेट है वे ही योजना का लाभ उठा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *