कोरोना काल में वही व्यक्ति आगे बढ पाया था जिन्होनें समय के साथ स्वयं को अपग्रेड किया था या कहा जाये कि अपनी स्किलस पर काम किया था। क्योंकि जब कोरोना काल में सब कुछ बंद कर दिया गया था तो हर तरह का काम ऑनलाइन माध्यम से टेक्नोलॉजी के द्वारा चलाया जा रहा था। प्रोपर स्किलस न होने की वजह से बहुत से लोगो को अपनी नौकरी से हाथ धोना पडा था। समय की इसी माँग को देखते हुए अपने युवाओं को आज के समय के साथ मिलकर चल पाने के योग्य़ बनाने के लक्ष्य से बिहार सरकार ने एक योजना शुरू की थी। योजना के अनुसार राज्य के युवाओं को सॉफ्ट स्किल प्रशिक्षण दिया जाता है। इस योजना को नाम दिया गया था बिहार कुशल युवा प्रोग्राम। सरकार ने ये योजना राज्य के 15 से 28 वर्ष तक के युवाओं को ध्यान में रखकर शुरू की थी। योजना की विस्तृत जानकारी के लिए अंत तक पूरा लेख पढें।
बिहार कुशल युवा प्रोग्राम
बिहार कुशल युवा प्रोग्राम का लाभ लेने के लिए आवेदक को कम से कम 10वीं पास होना अनिवार्य है। सॉफ्ट स्किल प्रशिक्षण के तहत जीवन कौशल, संचार कौशल और बुनियादी कंप्यूटर साक्षरता प्रदान की जाती है। ट्रेनिंग के लिए आवेदन करना अनिवार्य है। प्रशिक्षण देने के लिए सरकार ने राज्य में अनेक प्रशिक्षण केन्द्र भी बनाए है। वैसे तो आवेदक के लिए आयु सीमा 15 से 28 वर्ष रखी गई है परंतु आरक्षित कैटेगरी में आयु सीमा में छूट भी की गई है। प्रशिक्षण के लिए ई लर्निंग मोड का उपयोग किया जाएगा और प्रशिक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्रों की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए प्रशिक्षकों का मूल्यांकन किया जाएगा। प्रशिक्षण के लिए एक पाठयक्रम भी डिजाइन किया गया है।
योजना का नाम |
बिहार कुशल युवा प्रोग्राम |
योजना किनके द्वारा आरम्भ की गई | बिहार सरकार द्वारा |
लाभार्थी | बिहार राज्य के 15 से 28 वर्ष तक के युवा |
योजना में पंजीकरण प्रक्रिया | ऑनलाइन माध्यम द्वारा |
मुख्य उद्देश्य | सॉफ्ट स्किल प्रशिक्षण के तहत जीवन कौशल, संचार कौशल और बुनियादी कंप्यूटर साक्षरता प्रदान करना |
मुख्य लाभ | सॉफ्ट स्किल प्रशिक्षण के द्वारा युवा कुशल बनेंगे और रोजगार पा सकेंगे। वे आत्मनिर्भर व सशक्त बनेंगे। |
प्रोत्साहन धनराशि | सॉफ्ट स्किल प्रशिक्षण |
योजना श्रेणी | बिहार सरकार योजनाएं |
आधिकारिक वेबसाइट |
skillmissionbihar.org
Advertisement
|
बिहार कुशल युवा प्रोग्राम के अंतर्गत आवेदन –
- इस वेबसाइट skillmissionbihar.org पर जाकर इच्छुक नागरिक अपना आवेदन फॉर्म भर सकते है।
- रेजिस्ट्रेशन के समय ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए फीस भी भरनी होगी।
- आवेदन के समय आवेदक को सभी दस्तावेज अपलोड करने होंगे इसलिए समय से अपने डाक्यूमेंटस पहले से ही तैयार रखें।