Skip to content
Advertisement

आयुष्मान हेल्थ कार्ड रेजिस्ट्रेशन

केन्द्र सरकार नागरिकों के कल्याण के लिए सतत प्रयासरत है।इसी प्रयास में एक पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 23 September 2018 को  आयुष्मान भारत योजना के लांच द्वारा हुई। इस योजना का लाभ सीधा उन परिवारों को मिलता है जो  गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे है और किसी गंभीर बीमारी के आने पर आर्थिक समस्या के कारण अपना इलाज नहीं करवा सकते। ऐसी परिस्थिति में आयुष्मान भारत योजना इन लोगो के लिए एक वरदान साबित हुआ है।आयुष्मान हेल्थ कार्ड रेजिस्ट्रेशन के बाद पंजीकृत नागरिक आयुष्मान योजना का लाभ ले सकते है। हेल्थ कार्ड रेजिस्ट्रेशन के लिए पूरी प्रक्रिया जानने के लिए नीचे दिए लेख को अवश्य पढें।

आयुष्मान हेल्थ कार्ड रेजिस्ट्रेशन

आयुष्मान भारत योजना, भारत सरकार द्वारा शुरू की गई थी जिसमें आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रावधान रखा गया है। योजना के अंतर्गत आयुष्मान हेल्थ कार्डधारकों के लिए 5 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया जाता है। देश के करीब 40 लाख लोगो को इस योजना के तहत स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है। अस्पतालों में मुफ्त इलाज के द्वारा गरीब परिवारों की स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओ को दूर करना और बीमारी के चलते मृत्यु दर को कम करना भी योजना का एक मुख्य उद्देश्य है | इसके लिए बजट में भी स्थान रखा गया है। देश के नागरिकों के जीवन स्तर को सुधारने के उद्देश्य से योजना का आरंभ किया गया है।

Advertisement
योजना का नाम आयुष्मान भारत योजना
योजना किनके द्वारा आरम्भ की गई केन्द्र सरकार द्वारा
लाभार्थी देश के पंजीकृत नागरिक
योजना में पंजीकरण प्रक्रिया ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम द्वारा
मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों को विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना तथा स्वास्थ्य में सुधार लाना
मुख्य लाभ 5 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया जाता है।
योजना कब आरम्भ की गई 25 सितंबर 2018
योजना श्रेणी  केन्द्र सरकार योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइट abdm.gov.in

 

आयुष्मान हेल्थ कार्ड रेजिस्ट्रेशन के लाभ –

  • इलाज के लिए पैसे का अभाव होने पर भी आयुष्मान भारत योजना के पंजीकृत नागरिको को 5 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा मिल सकता है।
  • योजना के अंतर्गत दवाई की लागत ,चिकित्सा सुविधा सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी तथा 1350 बीमारियों का इलाज कराया जायेगा |
  • आवेदक अपनी सारी जानकारी ऑनलाइन तरीके से चेक कर सकता है।

आयुष्मान हेल्थ कार्ड रेजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया- 

  1. आयुष्मान भारत योजना के पंजीकरण के लिए इस लिंक  abdm.gov.in पर क्लिक करें।
  2. Create ABHA वाले आप्शन पर क्लिक करें।
  3. अपनी सभी डिटेलस भरकर आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें और योजना का लाभ लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *