Skip to content
Advertisement

अटल किसान मजदूर कैंटीन योजना 2022

हम आज फिर से आपके सामने हरियाणा सरकार द्वारा चलाई जा रही एक अन्य योजना के बारे में जानकारी लेकर आये है। इस प्रोजेक्ट का नाम है अटल किसान मजदूर कैंटीन योजना। यह हरियाणा सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी प्रोजेक्टस में से एक अति महत्वपूर्ण योजना है। निम्नलिखित लेख के माधयम से हम इस योजना के बारे में विस्तार से जानेंगे।

हरियाणा अटल किसान मजदूर कैंटीन योजना 2022

अटल किसान मजदूर कैंटीन योजना का मुख्य उद्देश्य गरीब किसानों और मजदूरों को सिर्फ 10 रूपयें के मूल्य पर भरपेट भोजन प्रदान करना है। वर्तमान समय यह योजना प्रदेश के 6 जिलों में सुचारू रूप से चल रही है। वो 6 जिलें है – घरौंडा (करनाल), सिरसा, रेवाडी, रोहतक, नूंह, टोहाना (फतेहाबाद), थानेसर (कुरूक्षेत्र)।

Advertisement
योजना नाम हरियाणा अटल किसान मजदूर कैंटीन योजना
योजना किनके द्वारा आरम्भ की गई हरियाणा सरकार द्वारा
लाभार्थी गरीब किसान और मजदूर
योजना का पंजीकरण जरूरत नहीं
मुख्य उद्देश्य गरीब किसानों और मजदूरों को 10 रूपयें के मूल्य पर भोजन प्रदान करना है
मुख्य लाभ किसानों और मजदूरों को साफ व पौष्टिक भोजन प्रदान करना
भोजन के लिए मूल्य 10 रूपयें
योजना श्रेणी हरियाणा सरकार योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइट उपलब्ध नहीं

 

योजना की विशेषताएं –

  • कैंटीन के द्वारा हर रोज 300 व्यक्तियों को 10 रूपयें मे उचित भोजन प्रदान करना।
  • हरियाणा के 6 जिलों में ये योजना फरवरी 2020 से सुचारू रूप से चल रही है।
  • इसे अब राज्य के कुल 25 जिलों में लागू किया जाने वाला है।
  • इस योजना के मु्ख्य लाभार्थी गरीब किसान और मजदूर है।
  • हर कैंटीन में भोजन की गुणवत्ता, शुद्धता तथा सफाई की समय-2 पर जाँच की जाती है।
  • हर कैंटीन में CCTV लगवायें गए है ताकि ये सुनिश्चित किया जा सकें कि योजना को अच्छी रीति लागू किया गया है।
  • कैंटीन में भोजन में लोगों को रोटी, दाल, चावल, मौसम के अनुसार सब्जियां तथा पीने लायक साफ पानी भी  जाता है।
  • अटल किसान मजदूर कैंटीनस में गैस बर्नर, चिमनी, फ्रीजर और वॉटर कूलर भी उपलब्ध कराये गयें है।

अभी इस योजना के तहत नई कैंटीनस हरियाणा के अन्य जिलों व मंडियों में भी खोलने की तैयारी की जा रही है। ये कैंटीनस Self help groups के द्वारा संचालित की जाती है।

Advertisement

Conclusion: This is all about Atal Kissan Canteen Yojana run by Haryana Government to provide food at just Rs. 10/- to the poor farmers and labourers working in grain markets and other places.

ऐसी और योजनाओं के बारे में जानने के लिए हमसे जुडें रहे और रेगुलरली हमारी वेबसाइट पर विजीट करें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *