Advertisement

प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना पोर्टल

Advertisement

सरकार द्वारा शिक्षा को बढावा देने का प्रयास बहुत रंग लाया है। आज समाज के हर वर्ग का बच्चा उच्च शिक्षा को पाने का सपना और काबिलियत रखता है। सरकार भी अपने स्तर हर तरह से विद्यार्थियों को सपोर्ट प्रदान करती रहती है। एसी ही एक पहल केन्द्र सरकार द्वारा की गई है जिसका नाम है प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना पोर्टल। योजना के माध्यम से सरकार आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थी को बैंको से लोन की सुविधा प्रदान करने में मदद करती है। पोर्टल पर रेजिस्ट्रेशन के माध्यम से विद्यार्थी अपनी उच्च शिक्षा के सपने को साकार करने के लिए आवेदन कर सकता है और आगे की पढाई जारी रख सकता है। पोर्टल पर Registration, योजना के लिए पात्रता, आदि की जानकारी के लिए अंत तक हमसे जुडें रहें।

Advertisement

विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना पोर्टल

विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना पोर्टल पर आवेदन के लिए इस वेबसाइट vidyalakshmi.co.in पर जाकर अपना पंजीकरण करवाएं। पोर्टल पर छात्रों की सुविधा के लिए 127 प्रकार की लोन से सम्बंधित स्कीम हैं। ये स्कीमें 38 बैंकों द्वारा शुरू की गयी हैं। इन स्कीमों के बारे में छात्र वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन कभी भी जान सकते है और जो भी स्कीम उनकी सुविधा अनुसार हो उसे चुन सकते हैं। इस पोर्टल पर छात्रों को स्कालरशिप की जानकारी भी दी जाएगी। योजना का लाभ उन सभी छात्रों को मिलेगा जो आर्थिक रूप से कमज़ोर हैं। बैंक से लोन लेने पर आपको पढाई पूरी होने के बाद 5 से 7 वर्षों का वक्त मिलता है जिस अंतराल के भीतर आपको लोन की किश्तें चुकानी होती है। इसलिए लोन लेते वक्त सारे पहलूओं पर विचार कर लोन की कीमत का फैसला करें।

योजना का नाम विद्या लक्ष्मीएजुकेशन  लोन योजना पोर्टल
योजना किनके द्वारा आरम्भ की गई केन्द्र सरकार द्वारा
लाभार्थी देश के आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थी
योजना में पंजीकरण प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम द्वारा
मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को आगे पढ़ने के लिए लोन उपलब्ध कराना
मुख्य लाभ  छात्र आगे की पढाई बिना किसी रूकावट के कर सकेंगे। लोन से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए छात्रों को इधर उधर परेशान नहीं होना पड़ेगा, सारी जानकारियां इसी एक प्लेटफार्म पर इस पोर्टल पर मिल जाएगी। इतना ही नहीं अगर कोई विद्यार्थी लोन या स्कालरशिप को लेकर किसी प्रकार की परेशानी में है तो इस सम्बन्ध में इसी पोर्टल के माध्यम से वो शिकायत भी करा सकता है।
प्रोत्साहन धनराशि छात्रों की सुविधा के लिए 127 प्रकार की लोन से सम्बंधित स्कीम हैं ये स्कीमें 38 बैंकों द्वारा शुरू की गयी हैं।
योजना श्रेणी केन्द्र सरकार योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइट vidyalakshmi.co.in

पोर्टल पर रेजिस्ट्रेशन –

  1. सबसे पहले vidyalakshmi.co.in पर जाकर Register के आप्शन से अपना registration करवाएं।
  2. फिर लॉगइन डिटेलस के माध्यम से login कर लोन एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा जिसमें personal details के साथ bank details जहाँ से लोन अप्लाई करना है, फिर institute details जहां आगे पढाई के लिए admission लेना है  उसकी डिटेलस भरें और फॉर्म सबमिट करें।
  3. लोन approval के बाद ही धनराशि आवेदक को मिलेगी।

Leave a Comment