Skip to content
Advertisement

Rs.1500/- Per Month- Apply Now

यूपी बेरोजगारी भत्ता योजना

  • by
Advertisement

हर राज्य की तरह यूपी सरकार भी राज्य में बढती बेरोजगारी की समस्या से निपटने के लिए अनेक प्रयास कर रही है। इसी दिशा में एक पहल है यूपी बेरोजगारी भत्ता योजना। यह योजना राज्य के 12th से स्नातक स्तर के शिक्षित बेरोजगारो को आर्थिक रूप से मदद करने हेतु शुरू की गई है। यूपी सरकार ऐसे युवाओॆ को रोजगार न मिलने तक बेरोजगारी भत्ता 1000 से 1500 रूपये तक प्रति माह प्रदान करती है। इस योजना का लाभ उठाने के लिये आपको यूपी बेरोजगारी भत्ता योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर स्वयं को पंजीकृत करना होगा। यूपी बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन की पूर्ण जानकारी व पात्रता आपको नीचे के लेख में दी गयी है। कृपया आर्टिकल के अन्त तक हमारे साथ बने रहे।

Advertisement

यूपी बेरोजगारी भत्ता योजना

यूपी बेरोजगारी भत्ता योजना राज्य के शिक्षित बेरोजगारों के लिए शुरू की गई है। वे युवा जो अपनी शैक्षणिक योग्यता अनुसार रोजगार की खोज रहे हैं परन्तु आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण या अन्य किसी भी कारण से किसी भी सरकारी व गैर सरकारी नौकरियो में ऑनलाइन आवेदन नही कर पाते उनके लिये उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना आरम्भ की गयी है। इच्छुक आवेदक को सेवायोजन विभाग उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट sewayojan.up.nic.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते है।

योजना का नाम यूपी बेरोजगारी भत्ता योजना
योजना किनके द्वारा आरम्भ की गई यूपी सरकार द्वारा
लाभार्थी यूपी राज्य के पंजीकृत बेरोजगार युवा
योजना में पंजीकरण प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम द्वारा
मुख्य उद्देश्य बेरोजगारी भत्ता के रूप में आर्थिक सहायता प्रदान करना तथा रोजगार के अवसर प्रदान करना
मुख्य लाभ शिक्षित युवाओं को आत्मनिर्भर व सशक्त बनाना।
प्रोत्साहन धनराशि Rs. 1,000 to Rs. 1,500  per month
योजना श्रेणी यूपी सरकार योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइट sewayojan.up.nic.in

यूपी बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए योग्यता – 

  • आवेदक उत्तर प्रदेश राज्य का स्थायी निवासी हो और उसकी आयु 21 से 35 वर्ष होनी चाहिए।
  • आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 3 लाख या उससे कम हो।
  • आवेदक ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट हो
  • आवेदक किसी नौकरी (सरकारी तथा प्राईवेट) पर नहीं होना चाहिए |

यूपी बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया – 

  1. आवेदन से पहले सभी दस्तावेज अपने पास रखें।
  2. आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट sewayojan.up.nic.in पर जाएं।
  3. New Account वाले आप्शन से registration form भरें।
  4. इसमें आवेदक का नाम, मोबाईल नंबर, ईमेल आईडी, पासवर्ड आदि की डिटेलस भरें, फॉर्म सबमिट करें।
  5. अब अपनी Personal and educational details भरें।
  6. अपनी फोटो तथा अन्य documents  अपलोड करें और फॉर्म सबमिट करें।
  7. फॉर्म verify होने पर ही योजना का लाभ आवेदक को मिल सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *