Skip to content
Advertisement

तेलंगाना कल्याण लक्ष्मी स्कीम

  • by

आज के मँहगाई के युग में हर व्यक्ति किसी न किसी परेशानी से जूझ रहा है। ऊपर से अगर व्यक्ति आर्थिक रूप से समर्थ न हो तो अपने जीवन-यापन से ऊपर किसी भी कार्य को कर पाने में वो स्वयं को असमर्थ पाता है जैसे विद्यार्थी आगे की पढाई जारी रख पाने मे, तो गरीब मात-पिता अपनी कन्या का विवाह कर पाने में स्वयं को असमर्थ पाते है, इत्यादि। राज्य तथा केन्द्र सरकार दोनो आज समाज के हर वर्ग की सहायता के लिए अनेक योजनाएं समय -2 पर लाती रहती है और अपने पूरे प्रयास के साथ उसको सफलतापूर्वक कार्यान्वित करने पर भी जोर देती है। तेलंगाना सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को अपनी बेटी की शादी करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से कल्याण लक्ष्मी स्कीम की शुरूआत की है। योजना का लाभ केवल आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के नागरिकों को ही मिल सकेगा। योजना के लाभ, शर्ते, आवेदन प्रक्रिया संबंधित अन्य जानकारी के लिए अंत तक पूरा लेख पढें।

तेलंगाना कल्याण लक्ष्मी स्कीम

तेलंगाना कल्याण लक्ष्मी स्कीम को शुरू करने का प्रयोजन था उन गरीब माता-पिता को सहयोग करना जिनको पैसे की कमी की वजह से अपनी बेटी की शादी करवाने में परेशानी का सामना करना पडता था। लोन लेकर शादी करवाना भी उनके लिए आसान नहीं होता। इसी समस्या को दूर करने व बेटी के माँ-बाप के कर्ज के बोझ से मुक्त करने के लक्ष्य से सरकार ने ये योजना शुरू की थी। इसके तहत लडकी के बैंक अकाउंट मे लगभग 1 लाख रूपयें तक की सहायता राशि उसकी शादी पर खर्च के लिए परेशान की जायेगी। परंतु शादी से पहले आवेदक को योजना के लिए अपना आवेदन फॉर्म भरना अनिवार्य है।

Advertisement
योजना का नाम तेलंगाना कल्याण लक्ष्मी स्कीम
योजना किनके द्वारा आरम्भ की गई तेलंगाना सरकार द्वारा
लाभार्थी तेलंगाना राज्य की SC/ST/BC/ EBC caste की लडकियां
योजना में पंजीकरण प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम द्वारा
मुख्य उद्देश्य बेटी की शादी करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना
मुख्य लाभ गरीब परिवार अपनी बेटी की शादी बिना कर्ज उठाये कर पाने में सक्षम हो सकेंगे
प्रोत्साहन धनराशि  Rs. 1,00,116
योजना श्रेणी तेलंगाना सरकार योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइट telanganaepass.cgg.gov.in

Important Documents –

  1. आधार कार्ड
  2. कन्या का जन्म प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र
  3. राज्य का स्थायी निवास प्रमाण पत्र
  4. आय प्रमाण पत्र
  5. शादी का कार्ड
  6. दुल्हे और दुल्हन की माँ का बैंक अकाउंट

कल्याण लक्ष्मी स्कीम के लिए आवेदन प्रक्रिया –

  • इस लिंक https://telanganaepass.cgg.gov.in/KalyanLakshmi.do के माध्यम से कल्याण लक्ष्मी स्कीम के लिए आवेदन जमा करवा सकते है।
  • फॉर्म में लडकी तथा लडके दोनों की सारी जानकारी भरी जायेगी जिसमें उनके नाम, जन्म-तारीख, आधार कार्ड, स्थायी पत्ता, शैक्षणिक योग्यता, आय की जानकारी, लडकी तथा उसकी माँ की बैंक खाते की डिटेलस, शादी की डिटेलस, इत्यादि शामिल है।
  • साथ में सारे दस्तावेज अपलोड भी करने होंगे।
  • अंत में फॉर्म सबमिट कर दें। पूरी जाँच-पडताल के बाद पात्र आवेदक के अकाउंट में ये राशि सीधे ट्रांसफर कर दी जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *