स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना (SGSY)

गरीबी आज भी देश के सामने एक बडी समस्या के रूप में खडी है। इसके निवारण के लिए सरकार समय-2 पर अपने स्तर पर प्रयास करती रहती है। ऐसी ही एक योजना  स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना (SGSY) केन्द्र सरकार द्वारा लागू की गई है। इसके अंतर्गत केन्द्र तथा राज्य सरकार मिलकर गरीबी रेखा के नीचे अपना जीवन यापन कर रहे नागरिकों की आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए निरंतर प्रयास करती है। योजना की शुरूआत वर्ष 1999 में शुरू की गई थी।गरीब परिवारों को बैंक ऋण और सरकारी सब्सिडी के माध्यम से आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। गैर सरकारी संगठन, पंचायत राज संस्थान, जिला ग्रामीण विकास एजेंसी, तकनीकी संस्थान, बैंक और अन्य वित्तीय संस्थान आवश्यक धनराशि उपलब्ध करवाने में सरकार को सहयोग करते है।विस्तृत जानकारी के लिए पूरा लेख अवश्य पढें।

स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना (SGSY)

स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना (SGSY) का मुख्य उद्देश्य शहरी तथा ग्रामीण इलाकों में गरीबी रेखा के नीचे अपना जीवन यापन कर रहे नागरिकों की आर्थिक स्थिति में सुधार कर उन्हें गरीबी रेखा से ऊपर लाना है। योजना के माध्यम से पंजीकृत नागरिकों को स्वरोजगार के अवसर प्रदान कर उनकी आय में वृद्धि के लिए प्रयास किये जाते है। इसके लिए बैंक ऋण और सरकारी सब्सिडी के रूप में आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। साथ ही लाभार्थियों का कौशल विकास करने के प्रयास पर भी जोर दिया जा रहा है।योजना का लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी संख्या में छोटे व्यवसाय स्थापित करने में ऐसे पंजीकृत नागरिकों को सक्षम बनाना है।

योजना का नाम स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना (SGSY)
योजना किनके द्वारा आरम्भ की गई केन्द्र सरकार द्वारा
लाभार्थी देश के गरीबी रेखा के नीचे आने वाले नागरिक
योजना में पंजीकरण प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम द्वारा
मुख्य उद्देश्य गरीबी रेखा के नीचे अपना जीवन यापन कर रहे नागरिकों को बैंक ऋण और सरकारी सब्सिडी के रूप में आर्थिक सहायता प्रदान करना
मुख्य लाभ नागरिकों की आर्थिक स्थिति में सुधार लाने में मदद मिलेगी।
प्रोत्साहन धनराशि 1 April 1999
योजना श्रेणी केन्द्र सरकार योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइट www.sgsy.gov.in

स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना (SGSY) के लिए आवेदन –

  • सबसे पहले स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना (SGSY) की पूरी नोटिफिकेशन नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर पढ लें।
  • नोटिफिकेश का लिंक https://megcnrd.gov.in/forms/SGSY.pdf
  • फॉर्म डाउनलोड कर भरकर इसे संबंधित विभाग में जमा करवाएं। सभी दस्तावेज साथ में जरूर लगाए।
  • फॉर्म की उचित जांच के बाद ही आवेदक योजना का लाभ प्राप्त कर सकता है।

Leave a Comment