Skip to content
Advertisement

सार्थक रोजगार सारथी पोर्टल

  • by

समाज के हर व्यक्ति के लिए आगे बढने के लिए समान अवसर प्रदान करने की सोच को सार्थक करने के लिए केन्द्र सरकार ने Sarthak Educational Trust के सहयोग से सार्थक रोजगार सारथी पोर्टल को लांच किया है। जिसका मुख्य उद्देश्य है विकलांग व्यक्तियों को उनके लिए उपयुक्त रोजगार पाने मे सहायता प्रदान करना। इस समय देश में कुल 1.29 करोड़ विकलांग व्यक्ति हैं। देखा जाए तो एक विकलांग व्यक्ति बहुत सारी प्रतिभाओं का धनी होता है। इन योग्यताओं का प्रयोग सरकार देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में कर सकती है। जिससे इन व्यक्तियों के जीवन में भी सुधार आयेगा तथा ऐसे अनेक लोगो को आगे बढने की उम्मीद भी जगेगी। इस पोर्टल के द्वारा सरकार विकलांग नागरिकों को उचित रोजगार प्रदान करेगी। इस योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए अंत तक हमसे जुडें रहे।

सार्थक रोजगार सारथी पोर्टल

सार्थक रोजगार सारथी पोर्टल विकलांग व्यक्तियों को उनकी योग्यता तथा रूचि के अनुसार रोजगार पाने में मदद करता है। इस पर रेजिस्ट्रेशन के बाद व्यक्ति अपने लिए एक उपयुक्त काम पा सकता है। जिसके माध्यम से वो आर्थिक रूप से किसी पर भी निर्भर नहीं रहेगा और स्वयं को सशक्त अनुभव कर सकेगा। ये कदम विकलांग व्यक्तियों के उत्थान के लिए तथा उन्हें देश की अर्थव्यवस्था में अपना योगदान प्रदान करने के लक्ष्य से लिया गया है। पीडब्ल्यूडी(PWD) अक्सर अत्यधिक स्वतंत्र होते हैं और उनमें समाज के उत्पादक सदस्य बनने की एक बड़ी क्षमता होती है। इसी क्षमता को उपयोग करने के लिए सरकार ने ये जॉब पोर्टल लांच किया है।

Advertisement
योजना का नाम सार्थक रोजगार सारथी पोर्टल
योजना किनके द्वारा आरम्भ की गई Sarthak Educational Trust की पहल पर केन्द्र सरकार द्वारा
लाभार्थी देश का कोई भी विकलांग व्यक्ति
योजना में पंजीकरण प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम द्वारा
मुख्य उद्देश्य विकलांग व्यक्तियों को उनके लिए उपयुक्त रोजगार पाने मे सहायता प्रदान करना
मुख्य लाभ विकलांग व्यक्ति भी देश की अर्थव्यवस्था में योगदान कर सकेंगे व रोजगार के अवसर बढाने में मदद मिलेगी।
योजना से प्राप्ति विकलांग व्यक्तियों को उनके लिए उपयुक्त रोजगार के अवसर मिलेंगे
योजना श्रेणी केन्द्र सरकार योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइट www.rozgarsarathi.org

सार्थक रोजगार सारथी पोर्टल Registration –

  • सबसे पहले www.rozgarsarathi.org पोर्टल पर जाकर अपना Registration करवाएं।
  • Login/ Register के आप्शन पर जाकर register now पर क्लिक करें।
  • अब candidate वाले आप्शन पर जाकर अपना फॉर्म भरें।
  • फॉर्म में सारी डिटेलस भरें। जैसे Email-id, phone number, country name, date of birth आदि जानकारी भरें और educational certificate, disability certificate, etc. upload करें।
  • Finally, form सबमिट करें।
  • अपनी लॉगइन डिटेलस नोट करें।
  • रेजिस्ट्रेशन के बाद समय-2 पर आयोजित किये जाने वाले मेगा जॉबफेयर्स की जानकारी आवेदक को मिलती रहेगी जिसमें भाग लेकर वो अपनी योग्यता अनुसार काम पा सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *