Skip to content
Advertisement

हिमाचल प्रदेश कौशल रेजिस्ट्रेशन पोर्टल (HPKRP)

समय की माँग को देखते हुए हर राज्य मँहगाई तथा बेरोजगारी से निपटने, रोजगार के नये अवसर पैदा करने के लिए प्रयासरत है। ऐसी ही एक पहल हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा की गई है। प्रदेश के कुशल, पढे लिखे युवाओं तथा कर्मचारियोे की जानकारी एक डाटाबेस के रूप में एकत्रित की जा रही है। इसके लिए सरकार द्वारा हिमाचल प्रदेश कौशल रेजिस्ट्रेशन पोर्टल की शुरूआत की गई है। राज्य के शिक्षित युवा ऑनलाइन माध्यम द्वारा रेजिस्ट्रेशन कर सकते है। सरकार इसके तहत राज्य के स्क्लिड वर्कर्स तथा कर्मचारियोे की पहचान कर उनकी योग्यता को उपयोग करना तथा योग्यता अनुसार रोजगार प्रदान करना चाहती है। य़ोजना के बारे में विस्तार से जानने के लिए नीचे लिखे लेख को अवशय पढें।

हिमाचल प्रदेश कौशल रेजिस्ट्रेशन पोर्टल

हिमाचल प्रदेश कौशल रेजिस्ट्रेशन पोर्टल प्रदेश सरकार द्वारा 1 जून 2020 को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा शुरू किया गया है। ये न केवल युवाओं को स्किल ट्रेनिंग देने की गई एक पहल है बल्कि कुशल, पढे लिखे युवाओं तथा कर्मचारियोे का एक डाटाबेस भी तैयार करेगा। जिससे राज्य में स्थापित कंपनियां तथा इंडस्ट्रीज अपनी जरूरत अनुसार योग्य उम्मीदवारों का चयन कर सकती है। साथ ही राज्य में रोजगार के अवसर बढने से बेरोजगारी को भी कुछ कम किया जा सकेगा। आवेदक हिमाचल प्रदेश कौशल रेजिस्ट्रेशन पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट skillregister.hp.gov.in पर जाकर अपना रेजिस्ट्रेशन कर सकते है। आवेदन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी नीचे दी गई है।

Advertisement
योजना का नाम हिमाचल प्रदेश कौशल रेजिस्ट्रेशन पोर्टल
योजना किनके द्वारा आरम्भ की गई हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा
लाभार्थी हिमाचल प्रदेश राज्य के पंजीकृत आवेदक तथा कर्मचारी
योजना में पंजीकरण प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम द्वारा
मुख्य उद्देश्य लोगों को स्किल ट्रेनिंग प्रदान करना तथा रोजगार प्रदान कर आर्थिक सहायता प्रदान करना
मुख्य लाभ राज्य के स्क्लिड वर्कर्स तथा कर्मचारियोे की पहचान करना
योजना कब आरम्भ की गई 1 जून 2020
योजना श्रेणी हिमाचल प्रदेश सरकार योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइट  skillregister.hp.gov.in

हिमाचल प्रदेश कौशल रेजिस्ट्रेशन पोर्टल की उद्देश्य / विशेषताएं-

  • राज्य के कुशल, पढे लिखे युवाओं तथा कर्मचारियोे की पहचान करना।
  • रोजगार के अवसर पैदा करना।
  • रजिस्टर्ड लोगों को स्किल ट्रेनिंग प्रदान करना।
  • राज्य के विकास में कुशल, तथा पढे लिखे युवाओं तथा कर्मचारियोे की स्किलस का यूज करना।

हिमाचल प्रदेश कौशल रेजिस्ट्रेशन पोर्टल पर आवेदन प्रक्रिया-

  1. सबसे पहले कौशल रेजिस्ट्रेशन पोर्टल की वेबसाइट  skillregister.hp.gov.in पर जायें।
  2. Candidate Registration पर click करें।
  3. सारी डिटेलस ध्यान से भरें, हो सके तो अपने सभी documents साथ लेकर बैठे।
  4. जरूरी दस्तावेज अपलोड भी करें और अंत में रजिस्टर के बटन पर click करें।
  5. इसी तरह आवेदक अगर स्किल ट्रेनिंग के लिए अप्लाई करना चाहता है या कोई कर्मचारी अपना रेजिस्ट्रेशन करना चाहता है तो वो भी इसी पोर्टल से किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *