Advertisement

हरियाणा सौर जल पम्प योजना

Advertisement

सौर ऊर्जा आने वाले समय की एक माँग बनने जा रही है इसके बढते उपयोग को देखते हुए हरियाणा सरकार ने किसानों की सुविधा के लिए सौर जल पम्प योजना शुरू की थी। योजना के अनुसार सरकार किसानों को सौर जल पम्पिंग सिस्टम लगवाने पर सब्सिडी प्रदान की जायेगी। प्रधानमंत्री किसान ऊजा सुरक्षा अभियान एवं उत्थान महाभियान (पीएम कुसुम) योजना के तहत इस योजना को शुरू किया गया है। इस योजना के लिए saralharyana.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के लिए किसान कैसे आवेदन कर सकते है, योजना से किसानों को क्या लाभ मिलेगा, आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेजों की सूची जानने के लिए हमारे साथ जुडें रहे।

हरियाणा सौर जल पम्प योजना

हरियाणा सौर जल पम्प योजना के अनुसार 2HP (सतह और सबमर्सिबल) और 5HP (सबमर्सिबल) सोलर पंप लगवाने पर सोलर वाटर पंपिंग योजना का लाभ मिल सकेगा। योजना के तहत राज्य और केंद्र सरकार द्वारा सब्सिडी प्रदान की जाएगी और किसान को कुल लागत का केवल 10% हिस्सा ही देना होगा। ये सौर जल पंप क्रमशः 10 मीटर, 30 मीटर और 50 मीटर की जल तालिका वाले स्थानों के लिए उपयुक्त हैं। सौर जल पम्पिंग सिस्टम बिजली पर निर्भरता के बिना खेती की जरूरतों के लिए पानी की उपलब्धता प्रदान करने में सक्षम हैं। सौर ऊर्जा ऊर्जा का एक स्वच्छ और हरा स्रोत होने के कारण प्रदूषण मुक्त व सस्ता भी साबित होगा। साथ ही किसान को बिजली बिल से भी मुक्ति मिल सकेगी।

Advertisement
योजना का नाम हरियाणा सौर जल पम्प योजना
योजना किनके द्वारा आरम्भ की गई हरियाणा सरकार द्वारा
लाभार्थी हरियाणा राज्य के किसान
योजना में पंजीकरण प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम द्वारा
मुख्य उद्देश्य सौर जल पम्पिंग सिस्टम लगवाने पर सब्सिडी प्रदान करना
मुख्य लाभ सौर ऊर्जा ऊर्जा का एक स्वच्छ और हरा स्रोत होने के कारण प्रदूषण मुक्त है और एक लंबे समय तक इससे लाभ लिया जा सकेगा।
प्रोत्साहन धनराशि सरकार द्वारा सब्सिडी दी जायेगी
योजना श्रेणी  हरियाणा सरकार योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइट saralharyana.gov.in

हरियाणा सौर जल पम्प योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया –

  1. आवेदन करने से पहले अपने सभी दस्तावेज तैयार रखें।
  2. आवेदन सरल पोर्टल के माध्यम से किया जा सकता है।
  3. saralharyana.gov.in पर विजीट करें।
  4. न्यू यूजर कोे पहले अपने आपको रजिस्टर करना होगा।
  5. अपने नाम, ईमेल, फोन नंबर के द्वारा रजिस्टर करें।
  6. लॉगइन डिटेलस के द्वारा लॉगइन करने के बाद स्कामस वाले आप्शन पर जाकर सौर जल पम्प योजना के लिए फॉर्म भरें।
  7. जो भी डाक्यूमेंटस अपलोड करने है उन्हें अपलोड करदे और फॉर्म सबमिट करदें।
  8. पूर्ण सत्यापन व जाँच के बाद ही आवेदक को सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जायेगा।
Advertisement

Leave a Comment