Advertisement

हरियाणा उद्यम मेमोरेंडम पोर्टल

Advertisement

Industrialization को बढावा देने के लिए और राज्य के सूक्ष्म, लघु, बडे औऱ मध्यम उघोगों को प्रोत्साहित करने के लक्ष्य को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी की अध्यक्षता में हरियाणा उद्यम मेमोरेंडम पोर्टल का शुभारंभ 05 जून 2021 को किया गया था। पोर्टल को शुरूआत करने का लक्ष्य ये है कि राज्य के सभी सूक्ष्म, लघु, बडे औऱ मध्यम उघोगों को एक मंच पर लाकर इन्हें एकीकृत करना और सही तरह से इन उघोगो को व्यवस्थित करके इनके माध्यम से राज्य और देश के विकास को प्रोत्साहन देना। योजना अपने आप में एक ऊँची सोच की परिचायक है। इसके बारे में हम ओर भी जानकारी आपके साथ आगे साँझा करेंगे तो इसी तरह हमारे साथ बने रहे।

Advertisement

हरियाणा उद्यम मेमोरेंडम पोर्टल

हरियाणा उद्यम मेमोरेंडम पोर्टल हरियाणा सरकार द्वारा शुरू किया गया एक पोर्टल पर जिस पर राज्य का हर एक उद्योग चाहे वे सूक्ष्म स्तर पर कार्यरत है या लघु पर या मध्यम स्तर पर व बडें स्तर पर अपना पंजीकरण करवा सकता है। सभी को इसके अंतर्गत मिलने वाले अवसर व लाभ प्रदान किये जायेंगे। पोर्टल के तहत सरकार के पास राज्य के सभी सूक्ष्म, लघु, बडे औऱ मध्यम उघोगों को डाटा उपलब्ध होने से वे एक ही मंच से सबको भविष्य में मिलने वाली योजनाओं का लाभ पहुँचा सकेंगे। इससे ये उद्योग न केवल स्वयं उन्नति की ओर अग्रसर होंगे बल्कि राज्य का नाम भी देश व विदेश में भी ऊँचा करेंगे। योजना के लिए हर एक उद्योग अपना पंजीकरण ऑनलाइन माध्यम से करवा सकता है जिसके बारे में नीचे सारी जानकारी दी गई है।

योजना का नाम हरियाणा उद्यम मेमोरेंडम पोर्टल
योजना किनके द्वारा आरम्भ की गई हरियाणा सरकार द्वारा
लाभार्थी हरियाणा राज्य के सूक्ष्म, लघु, बडे औऱ मध्यम उघोग
योजना में पंजीकरण प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम द्वारा
मुख्य उद्देश्य बेरोजगारो को रोजगार प्रदान करना औऱ सभी प्रकार के उघोगो को एक मंच पर लाकर बेहतर योजनाओं का निर्माण करना।
मुख्य लाभ उघोगो को बढावा मिलने से आम नागरिक के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध हो पायेंगे और समाज भी सशक्त बनेगा
पोर्टल कब शुरू किया गया 05 जून 2021
योजना श्रेणी हरियाणा सरकार योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइट harudhyam.edisha.gov.in

पोर्टल पर रेजिस्ट्रेशन प्रक्रिया –

  1. सबसे पहले हरियाणा उद्यम मेमोरेंडम पोर्टल की official website harudhyam.edisha.gov.in पर जाकर Sign up as Enterprise User के आप्शन पर क्लिक करें।
  2. पूछी गई सारी डिटेलस भरकर प्रक्रिया को कंपलीट करें।
  3. पंजीकरण के बाद जो भी सुविधाएं सरकार Enterprises के लिए लेकर आयेगी उन सबकी अपडेटस आवेदक को मिलती रहेगी।

Leave a Comment