Skip to content
Advertisement

डॉक्टर मुथुलक्ष्मी रेड्डी मेटरनिटी बेनेफिट स्कीम

  • by

गर्भावस्था का समय एक महिला के लिए बहुत ही नाजुक समय होता है जब उसे प्यार, देखभाल के साथ-2 उचित आहार व पोषण का भी जरूरत होती है। माँ के स्वास्थ्य के साथ आने वाले बच्चे का भी स्वास्थ्य भी जुडा होता है। परंतु कई बार परिस्थितियां इतनी अनुकूल न होने के कारण गर्भवती महिला को उचित देखभाल व पोषण नहीं मिल पाता। साथ ही कई महिलाएं जो आर्थिक रूप से संपन्न् नहीं होती या कहा जाए उनके परिवार आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण भी उन्हें बहुत परेशानियों का सामना करना पडता है। ऐसी ही महिलाओं को मदद करने के लिए तमिलनाडु सरकार द्वारा डॉक्टर मुथुलक्ष्मी रेड्डी मेटरनिटी स्कीम चलाई गई है। जिसमें सरकार गरीब महिलाओं को जो गर्भवती है उनको 4000 रूपये की कीमत की एक न्यूट्रीशन किट प्रदान करती है और साथ में 18000 रूपयें की आर्थिक सहायता भी देती है। योजना क्या है इसके बारे में हम आपसे ओर भी जानकारी सांझा करेंगे इसलिए आगे भी हमारे साथ बने रहे।

डॉक्टर मुथुलक्ष्मी रेड्डी मेटरनिटी स्कीम

डॉक्टर मुथुलक्ष्मी रेड्डी मेटरनिटी स्कीम तमिलनाडु राज्य की पहली महिला डॉक्टर मुथुलक्ष्मी रेड्डी के नाम से शुरू की गई थी। मुथुलक्ष्मी रेड्डी ने राज्य में महिलाओं के हित के लिए अनेक कार्य किए और साथ में अनेक कुरीतियों को खत्म करने में अपना पूरा योगदान दिया। ये स्कीम मुख्य रूप से राज्य की गर्भवती महिलाओं के हित के लिए काम करती है। इसमें 5 किश्तों के रूप में गर्भवती महिला को 18,000 रूपये की आर्थिक सहायता दी जाती है जिसमें 4000 रूपयें के मूल्य की एक Nutrition Kit भी सामिल होती है। योजना के माध्यम से सरकार ने राज्य में मातृ मृत्यु व शिशु मृत्यु दर में कमी लाने का लक्ष्य रखा है। साथ ही गर्भवती महिलाओं को उचित पोषण मिल सके इसका ध्यान भी सरकार द्वारा रखा गया है। योजना के लिए पात्रता व आवेदन प्रक्रिया की जानकारी नीचे दी गई है इसे भी अवश्य देखे।

Advertisement
योजना का नाम डॉक्टर मुथुलक्ष्मी रेड्डी मेटरनिटी स्कीम
योजना किनके द्वारा आरम्भ की गई तमिलनाडु सरकार द्वारा
लाभार्थी तमिलनाडु राज्य की गर्भवती महिलाएं
योजना में पंजीकरण प्रक्रिया ऑफलाइन माध्यम द्वारा
मुख्य उद्देश्य गरीब गर्भवती महिलाओं को आर्थिक सहायता व Nutrition Kit  प्रदान करना
मुख्य लाभ गरीब गर्भवती महिलाओं को उचित पोषण व वित्तीय सहायता मिलने से वे अपनी जरूरतों के लिए किसी पर निर्भर नहीं होगी तथा माँ के साथ-2 बच्चे को भी लाभ होगा।
प्रोत्साहन धनराशि 18,000 रूपये plus nutrition kit
योजना श्रेणी तमिलनाडु सरकार योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइट अभी उपलब्ध नहीं

स्कीम के लिए पात्रता व आवेदन –

  • तमिलनाडु राज्य की वे गर्भवती महिलाएं जिनकी आयु 19 वर्ष या इससे ऊपर है और जो गरीब है वो ही इसका लाभ ले सकती है।
  • साथ ही योजना का लआभ केवल 2 deliveries के लिए ही दिया जायेगा।
  • आवेदन के लिए महिला को गर्भावस्था के 12वें सप्ताह तक अपने नजदीकी PHC/ CHC व VHN/UHN के पास जाकर अपना पंजीकरण करवाना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *