Skip to content
Advertisement

Rs.1500/- Per Month- Apply Now

असम प्रज्ञान भारती स्कूटी स्कीम

  • by
Advertisement

भारत की अधिकतर जनसंख्या युवा है और युवा पीढी देश का भविष्य मानी जाती है। इसी के विकास व कल्याण के लिए सरकार केन्द्र तथा राज्य स्तर पर सदा कार्यरत रहती है। वर्ष 2021-22 के बजट में असम सरकार द्वारा प्रज्ञान भारती स्कूटी स्कीम के बारे मे घोषणा की थी। योजना का लाभ मुख्यत: राज्य के 12 वीं पास छात्राओं को दिया जायेगा। योजना ग्रेजुएट व पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेस में पढ रहे छात्राओं को लिए भी अनेक सुविधाएं लेकर आई है। 12वीं कक्षा में प्रथम श्रेणी में पास होने वाली छात्राओं को सरकार द्वारा स्कूटी दी जायेगी। छात्राएं पेट्रोल तथा इलैक्ट्रिक में से किसी भी एक स्कूटर का चुनाव कर सकती है। योजना के लिए क्या आवेदन प्रक्रिया है, इसके अंतर्गत ओर क्या- 2 लाभ प्रदान किये जायेंगे इन सबकी जानकारी नीचे दी गई है। इस पर एक नजर जरूर डाले।

Advertisement

असम प्रज्ञान भारती स्कूटी स्कीम

असम प्रज्ञान भारती स्कूटी स्कीम के तहत 12वीं कक्षा पास कर आगे प्रवेश लेने वाले छात्राओं को स्कूटी के साथ अनेक लाभ भी प्रदान करेगी जैसे फ्री किताबें, कॉलेज में प्रवेश बिना admission fee, hostel mess due waiver आदि सुविधाएं भी दी जायेगी। इसके साथ ही ग्रेजुएट व पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेस में पढ रहे छात्राओं को one time education loan subsidy की सुविधा भी दी जायेगी। योजना छात्राओं को अपनी आगे की शिक्षा पूरी करने के लिए प्रोत्साहित करने के लक्ष्य से शुरू की गई है। साथ ही वाहन उपलब्ध होने से छात्राएं अपने गंतव्य स्थान पर जाने के लिए किसी पर निर्भर नहीं रहेगी। इसके अलावा अपनी पढाई पूरी कर पाने से स्वयं अपने पैरों पर खडी हो सकेगी और आत्मनिर्भर व सशक्त बनेगी।

योजना का नाम असम प्रज्ञान भारती स्कूटी स्कीम
योजना किनके द्वारा आरम्भ की गई असम सरकार द्वारा
लाभार्थी असम राज्य की वो छात्राएं जिन्होनें 12वीं कक्षा प्रथम श्रेणी में पास की है।
योजना में पंजीकरण प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम द्वारा
मुख्य उद्देश्य छात्राओं को अपनी पढाई जारी रखने व पूरी कर पाने के लिए सहायता प्रदान करना
मुख्य लाभ लडकियों को सरकार द्वारा सहायता मिलने से वे अपनी पढाई पूरी कर अपने परिवार के साथ-2 राज्य की उन्नति में सहायक बनेंगी और अन्य लडकियों को भी आगे बढने की प्रेरणा देगी।
प्रोत्साहन धनराशि free Scooty and other fee waiver facilities, free textbooks
योजना श्रेणी असम  सरकार योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइट sebaonline.org

असम प्रज्ञान भारती स्कूटी स्कीम-

  1. Official website sebaonline.org पर जाकर योजना के लिए आवेदन कर सकते है। इसमें आवेदक को “स्कूटी का विकल्प / Choice of Scooty भरना अनिवार्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *