Skip to content
Advertisement

Rs.1500/- Per Month- Apply Now

आत्मनिर्भर हरियाणा योजना के लिए रेजिस्ट्रेशन @atmanirbhar.haryana.gov.in

Advertisement

हरियाणा प्रदेश ने हर क्षेत्र में सदैव अपने नाम एक नया आयाम स्थापन किया है चाहे वो शिक्षा का क्षेत्र हो या खेल का, हर घर तक 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने का या कृषि क्षेत्र में राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपना पहचान बनाने का। इसी तरह कोरोना काल में भी सरकार अपने स्तर पर हर वर्ग के नागरिक को सहयोग करने के लिए पूरी तत्पर रही है। लॉकडाउन के दौरान जब सब कुछ बिल्कुल बंद करने के आदेश दिए गए तए तो इसका असर ज्यादा उन लोगो पर पडा था जो Daily wages पर depend करते थे या जो छोटे व्यापारी थे। इस सबको देखते हुए सरकार ने राज्य के गरीब छोटे व्यवसायियों की मदद को लिए आत्मनिर्भर हरियाणा योजना शुरू की थी जिसका मुख्य उद्देश्य था छोटे व्यापारियों को 15000 रूपये का ऋण प्रदान करना ताकि वो अपना काम चालू रख सके। योजना अब भी कार्य कर रही है। योजना के विषय में ओर जानकारी नीचे के लेख में दी गई है इसे भी अवश्य पढें।

Advertisement

आत्मनिर्भर हरियाणा योजना

आत्मनिर्भर हरियाणा योजना राज्य के छोटा व्यवसाय करने वाले व्यक्तियों को सिर्फ 2% ब्याज दर पर अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए लोन प्रदान करती है। योजना के तहत सरकार छोटे व्यापारियों को 15000 रूपये का ऋण मुहैया कराती है। पहले ये ऋण 4% ब्याज पर प्रदान किया जाता है जिसमें से 2% ब्याज राशि राज्य सरकार द्वारा वहन की जाती है। ये धन वो अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने मे यूज कर सकते है  या पहले से कर रहे काम को आगे बढाने में यूज कर सकते है। ये राशि बैंक द्वारा सीधे आवेदक के खाते में ट्रांसफर की जायेगी। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है इसकी जानकारी आगे दी गई है। आवेदन कर्ता को हरियाणा का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है और वो किसी भी पूर्व में लिए गए ऋण का डिफाल्टर नहीं होना चाहिए।

योजना का नाम आत्मनिर्भर हरियाणा योजना
योजना किनके द्वारा आरम्भ की गई हरियाणा सरकार द्वारा
लाभार्थी हरियाणा राज्य के गरीब छोटे व्यवसायी
योजना में पंजीकरण प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम द्वारा
मुख्य उद्देश्य छोटे व्यापारियों को 15000 रूपये का ऋण (लोन) प्रदान करना
मुख्य लाभ हर व्यक्ति आत्मनिर्भर व सशक्त बन सकेगा। बेरोजगारी की समस्या में कुछ कमी हो सकेगी।
प्रोत्साहन धनराशि 15000 रूपये का ऋण 2% ब्याज दर पर
योजना श्रेणी हरियाणा सरकार योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइट atmanirbhar.haryana.gov.in

आवेदन प्रक्रिया –

  1. सबसे पहले आत्मनिर्भर भारत योजना के पोर्टल atmanirbhar.haryana.gov.in पर जाकर रेजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है।
  2. बैंक ऋण  के लिए आवेदन पर क्लिक करें।
  3. फिर सारी terms and conditions, instructions ध्यान से पढें। Check box पर क्लिक कर आगे बढें और अपना फॉर्म भरें।
  4. सभी दस्तावेज भी जरूर अपलोड करें। Verification के बाद योजना का लाभ मिलना शुरू हो जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *