Skip to content
Advertisement

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना

  • by

कला एंव संस्कृति प्राचीन काल से ही हमारे देश की पहचान रही है। अपनी इसी धरोहर को बचाने व इसे आगे भी ऐसे ही संजोकर रखने के लक्ष्य से सरकार अनेक योजनाएं लाती रहती है। परम्परागत कारीगरों के विकास और स्वरोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना की शुरूआत की गई थी। योजना के अंतर्गत सरकार राज्य के कारीगरों को 6 दिन की ट्रेनिंग फ्री में दिलायेगी पूरी तरह से अपने खर्चे पर। बढ़ई, दर्जी, टोकरी बुनने वाले, नाई, सुनार, लोहार, कुम्हार, हलवाई, मोची जैसे पारंपरिक कारोबारियों को आगे बढाने का लक्ष्य लेकर भी सरकार ये योजना लेकर आई है। योजना का बारे में अभी बहुत कुछ जानना जरूरी है इसके लिए आगे भी हमारे साथ बने रहे।

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना सरकार द्वारा राज्य के कारीगरों व हस्तशिल्पियों के लिए एक महत्वपूर्ण योजना है। इसके तहत सरकार कारीगरों को 6 दिन के लिए उनकी कला से संबंधित ट्रेनिंग तथा साथ में उसी क्षेत्र से सम्बंधितआधुनिकतम तकनीकी पर आधारित उन्नत किस्म की टूल किट भी उपलब्ध करवायेगी। सरकार बढ़ई, दर्जी, टोकरी बुनने वाले, नाई, सुनार, लोहार, कुम्हार, हलवाई, मोची जैसे पारंपरिक व स्थानीय कारोबारियों को छोटे उद्योग स्थापित करने के लिए 10 हजार से लेकर 10 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता भी उपलब्ध करायेगी। योजना के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए और केवल राज्य के स्थायी निवासी ही योजना का लाभ ले सकते है। सरकार योजना के द्वारा कुशल कारीगरों को रोजगार भी उपलब्ध करायेगी जिससे उन्हे किसी भी तरह की आर्थिक तंगी से ना गुजरना पड़े।

Advertisement
योजना का नाम

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना

योजना किनके द्वारा आरम्भ की गई उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा
लाभार्थी उत्तर प्रदेश राज्य के नागरिक जो परंपरागत कारीगर है या इस क्षेत्र से जुडे है।
योजना में पंजीकरण प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम द्वारा
मुख्य उद्देश्य स्थानीय बुनकरों व कारीगरों को फ्री ट्रेनिंग, टूल किट, अपना खुद का काम करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना
मुख्य लाभ कारीगर अपनी कला को नये तरीकों से जुडने से अपने क्षेत्र में उन्नति कर सकेंगे और आर्थिक लाभ भी कमा सकेंगे।
प्रोत्साहन धनराशि 10 हजार से लेकर 10 लाख रुपये
योजना श्रेणी उत्तर प्रदेश सरकार योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइट diupmsme.upsdc.gov.in

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लाभ –

  • योजना के लिए आवेदन ऑनलाइन किया जा सकेगा।
  • इसके लिए diupmsme.upsdc.gov.in पर जाकर लॉगइन करें और योजना के लिए नये पंजीकरण क्लिक करें।
  • इसके बाद आवेदक फॉर्म में पूछी गई सारी जानकारी भर सकते है।
  • फार्म भरकर इसे सबमिट कर दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *