Skip to content
Advertisement

स्टार्टअप मणिपुर स्कीम @startupmanipur.in

  • by

सरकार द्वारा बहुत सारे स्टार्टअपस को बढावा देने के लिए स्टार्टअप इंडिया के नाम से स्कीम शुरू की थी। फिर समय -2 पर इसे ओर आगे ले जाने के लिए सरकार ने स्टार्टअप सीड फंडिग के नाम से भी स्कीम शुरू की थी। केन्द्र सरकार की तर्ज पर अब राज्य सरकार भी स्टार्टअपस को सपोर्ट करने के लिए अपने-2 स्तर पर कार्य कर रही है। तेलंगाना के बाद अब मणिपुर सरकार द्वारा भी स्टार्टअप मणिपुर स्कीम लांच की गई है। जिसके द्वारा सरकार राज्य में स्टार्टअप इको-सिस्टम बनाने के लिए प्रयास कर रही है। इसके द्वारा सरकार स्टार्टअपस को right resources and best platform देने का प्रयास कर रही है। स्टार्टअप मणिपुर योजना के अंतर्गत सरकार महिला स्टार्टअप, छात्र स्टार्टअप, विचार आधारित स्टार्टअप और राजस्व आधारित स्टार्टअप के लिए धन उपलब्ध करवाने की योजना बना रही है। योजना के लिए आवेदन, पात्रता, लाभ तथा अन्य जानकारी के लिए अंत तक हमसे जुडें रहे और पूरा लेख पढें।

स्टार्टअप मणिपुर स्कीम

स्टार्टअप मणिपुर स्कीम के लिए सरकार ऑनलाइन माध्यम द्वारा आवेदन स्वीकार करती है। इसके लिए आवेदक इस वेबसाइट startupmanipur.in का प्रयोग कर सकते है। योजना के तहत  मणिपुर राज्य सरकार विचारों, प्रोटोटाइप विकास और प्रचार और व्यवसायीकरण के लिए प्रोत्साहन प्रदान करेगी। इसके साथ ही सरकार यहां वर्णित सक्षम वातावरण बनाने के लिए उद्यमिता विकास केंद्रों (एनईडीसी), बिजनेस इनक्यूबेटर, उत्पाद / प्रोटोटाइप विकास और बाजार का नेटवर्क भी स्थापित करेगी।

Advertisement
योजना का नाम स्टार्टअप मणिपुर स्कीम
योजना किनके द्वारा आरम्भ की गई मणिपुर सरकार द्वारा
लाभार्थी मणिपुर राज्य की पंजीकृत महिला
योजना में पंजीकरण प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम द्वारा
मुख्य उद्देश्य महिला स्टार्टअप, छात्र स्टार्टअप, विचार आधारित स्टार्टअप और राजस्व आधारित स्टार्टअप के लिए धन उपलब्ध करावाना,  स्टार्ट-अप संस्कृति को मजबूत करना और राज्य को स्टार्टअपस के क्षेत्र में अग्रणीय स्तर पर ले जाना
मुख्य लाभ राज्य में प्रगति के अवसर बढेंगे, रोजगार के अवसर पैदा होंगे, राज्य आर्थिक रूप से सशक्त बनेगा।
प्रोत्साहन धनराशि आफिशियल वेबसाइट पर जाकर पूरी नोटिफिकेशन पढें।
योजना श्रेणी मणिपुर सरकार योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइट

startupmanipur.in

स्टार्टअप मणिपुर स्कीम के लिए आवेदन – 

योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया 4 स्टेजेस में कवर होगी जो नीचे दी गई है।

Advertisement
  • विचार चरण
  • राजस्व चरण
  • ईएसएस चरण
  • स्टैंड अप चरण
  1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट startupmanipur.in  पर जाएं
  2. फिर होमपेज पर, “Apply” टैब पर क्लिक करें।
  3. New Startup वाले आप्शन पर जाकर अपना फॉर्म भरकर इसे सबमिट करें।
  4. लॉगइन डिटेलस नोट करेके अपने पास रखें।
  5. फिर चयन प्रक्रिया में पास करने वाले स्टार्टअपस ही योजना का लाभ ले सकेंगे।

अधिक जानकारी के लिए स्टार्टअप मणिपुर स्कीम के लिए बनाई गई आफिशियल वेबसाइट पर रेगुलर विजीट करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *