Skip to content
Advertisement

राजस्थान मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना

  • by

जहाँ एक ओर सरकार देश में डिजीटलीकरण को बढावा देने के लिए कार्य कर रही है वहाँ दूसरी ओर देश के कुछ हिस्से ऐसे भी है जहाँ पर नागरिक इससे बिल्कुल अंजान है। सरकार अब ऐसे क्षेत्रों की पहचान कर उन तक भी ये सेवाएं पहुँचाने के लिए भिन्न-2  रीति से प्रयास कर रही है। ऐसी ही एक अनोखी पहल राजस्थान सरकार द्वारा मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना को रूप में की गई है। योजना का मुख्य फोक्स राज्य की सभी महिलाओं पर रहेगा। इसेक द्वारा वे राज्य के 1 करोड़ 33 लाख चिरंजीवी  (जिनका नाम चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना में नाम शामिल है ) परिवारों की महिला मुखिया को शामिल करेंगे। उन्हें निशुल्क स्मार्टफोन प्रदान किया जायेगा ताकि वे इसेक प्रयोग को सीख सके और उनके लिए डिजिटल सेवा को सुगम बनाया जा सके। सरकार की ये पहल सराहनीय है। इसी योजना संबंधित अन्य जानकारी नीचे के लेख में भी दी गई है।

राजस्थान मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना

राजस्थान मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना का मुख्य उद्देश्य राजस्थान प्रदेश की महिलाओं को नि:शुल्क स्मार्टफोन उपलब्ध करवाना है और डिजीटल सेवाओं को यूज को उनके लिए सुगम बनाना है।  योजना के तहत सरकार स्मार्टफोन के साथ 3 वर्ष तक इंटरनेट की सेवा भी प्रदान करेगी। योजना पर 2 हजार 500 करोड़ रुपये वार्षिक का व्यय किया जायेगा। योजना के लिए राजस्थान सरकार की आधिकारिक वेबसाइट भी बनाई गई है जिसका लिंक नीचे दिया गया है। योजना का आरंभ स्वयं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के द्वारा किया गया है। योजना के लिए केवल राजस्थान राज्य की महिलाएं ही पात्र मानी जायेगी।

Advertisement
योजना का नाम

राजस्थान मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना

योजना किनके द्वारा आरम्भ की गई राजस्थान सरकार द्वारा
लाभार्थी राजस्थान राज्य की सभी महिलाएं
योजना में पंजीकरण प्रक्रिया अभी ज्ञात नहीं।
मुख्य उद्देश्य सभी महिलाओं को निशुल्क स्मार्टफोन प्रदान किया जायेगा और उनके लिए डिजीटल सेवाएं सुलभ बनाना
मुख्य लाभ महिलाओं के लिए डिजिटल सेवाओं को सुगम बनाया जा सके
प्रोत्साहन धनराशि फ्री स्मार्टफोन
योजना श्रेणी राजस्थान सरकार योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइट rajasthan.gov.in

राजस्थान मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना

  1. राजस्थान सरकार द्वारा मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया फिलहाल शुरू नहीं किया है। बजट सत्र के दौरान राजस्थान राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा घोषणा किया है। शीघ्र ही योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी।
  2. जिनका नाम चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना में नाम शामिल है वे इस योजना के लिए डायरेक्टली पात्र माने जायेंगे। जिनका नाम चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना में शामिल नहीं है वे इस वेबसाइट https://chiranjeevi.rajasthan.gov.in/#/home पर जाकर अपना आवेदन जमा करवा सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *