MP मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना @sambal.mp.gov.in

राज्य के हर वर्ग तक हर संभव सहायता पहुँच सके इसके लिए सरकार नित नए-2 कार्य व प्रयोजन चलाती रहती है। हर वर्ग की तरह मजदूर व श्रमिक वर्ग को आगे बढाने व उनको आर्थिक रूप से हर संभव मदद देने के लिए सरकार काम कर रही है। सरकार तो अपने स्तर पर सब लाभ जनता को प्रदान कर रही है परंतु कई बार लाभार्थी को ही योजनाओं व उनसे मिलने वाले लाभ की जानकारी नहीं होती और वो पात्र होने के बावजूद भी इससे वंचित रह जाते है।  इसी समस्या को दूर करने के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने ये योजना आरंभ की है। मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना असंगठित क्षेत्रों के श्रमिकों को सरकार द्वारा आरंभ की गई योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिए मदद करती है। मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल सभी गरीबी रेखा के नीचे आने वाले असंगठित क्षेत्रों के श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करती है। यह सामाजिक सुरक्षा श्रमिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करके की जाएगी। योजना बारे ओर जानकारी नीचे दी गई है इसे भी अवश्य पढें।

मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना

मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना के तहत सरकार गर्भवती महिलाओं को मातृत्व की सुविधा, छात्रों को शिक्षा प्रोत्साहन, दुर्घटनाग्रस्त लोगों को स्वास्थ्य बीमा कवर, बिजली बिल की माफ़ी, बेहतर कृषि के उपकरण प्रदान करना,,अंत्येष्टि सहायता देना, निःशुल्क स्वास्थ्य देखभाल आदि जैसे लाभ शामिल हैं | साथ ही इस योजना के तहत अब लाभार्थियों को आयुष्मान भारत योजना का भी लाभ भी मिल सकेंगा | सरकार ने अब इस योजना का नाम बदलकर नया सवेरा योजना रख दिया है। Naya Savera Yojana में शामिल होकर नए कार्ड के रजिस्ट्रेशन करते समय उस महीने के पहले वाले महीने का बचा हुआ बिजली बिल भी माफ़ कर दिया जायेगा | इस योजना का लाभ सिर्फ उन ही लोगो को मिलेगा जो असंगठित क्षेत्रो में गरीबी रेखा से नीचे जीवन निर्वाह कर रहे है | इस योजना  के तहत नया सवेरा कार्ड के लिए लाभार्थियों को कोई शुल्क नहीं देना होगा |

योजना का नाम मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना
योजना किनके द्वारा आरम्भ की गई मध्य प्रदेश  सरकार द्वारा
लाभार्थी मध्य प्रदेश राज्य के असंगठित क्षेत्र के मजदूर व श्रमिक
योजना में पंजीकरण प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम द्वारा
मुख्य उद्देश्य असंगठित क्षेत्र के मजदूरों तक हर योजना का लाभ पहुँचाना
मुख्य लाभ सभी योजनाओं की जानकारी एक पोर्टल से मिलेगी और जरूरतमंद नागरिक योजना का लाभ पा सशक्त बन सकेंगे।
प्रोत्साहन धनराशि अनेक योजनाओं के अंतर्गत मिलने वाले लाभ
योजना श्रेणी मध्य प्रदेश  सरकार योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइट

sambal.mp.gov.in

पात्रता व मुख्य दस्तावेज –

  • आवेदक मध्य प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए |
  • ऐसे व्यक्ति जो गरीबी रेखा से नीचे आते हैं और जिनके पास बीपीएल कार्ड है वो योजना के लिए पात्र है |
  • आवेदक को पास आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो होना अनिवार्य है

मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना के लिए आवेदन –

आवेदक संबल पोर्टल sambal.mp.gov.in पर जाकर अपना आवेदन जमा करवा सकते है।

Leave a Comment