Skip to content
Advertisement

केरल स्नेहपूर्वक छात्रवृत्ति स्कीम

  • by

बच्चे देश का भविष्य होते है परंतु कई बार परिस्थितियों की मार की वजह से कुछ बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो जाता है। ऐसे बच्चों के लिए जिन्होने किसी भी कारण वश अपने परिवार यानि मात-पिता को खो दिया है और जो आज या तो अनाथालय में रहते है या अपने रिश्तेदारों के साथ रहते है उनको सहायता प्रदान करने के लिए केरल सरकार द्वारा स्नेहपूर्वक छात्रवृत्ति स्कीम शुरू की गई है। योजना के तहत ऐसे 5 वर्ष से नीचे ओर डिग्री कोर्सेस में पढने वाले बच्चों के लिए प्रतिमाह एक आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी। योजना का पूरा कार्यभार Kerala Social Security Mission के द्वारा उठाया जायेगा। योजना की पूरी जानकारी हेतु आगे भी हमारे साथ ऐसे ही बने रहे।

केरल स्नेहपूर्वक छात्रवृत्ति स्कीम

केरल स्नेहपूर्वक छात्रवृत्ति स्कीम के अंतर्गत अनाथालयों में रहने वाले बच्चों को, किसी भी कारण से अपने माता व पिता या दोनों को खो चुके बच्चों को उनकी शिक्षा में पूरी करने के लिए तथा अन्य सुविधाओं की पूर्ति के लिए सरकार द्वारा वित्तीय सहयोग दिया जायेगा।

Advertisement
योजना का नाम केरल स्नेहपूर्वक छात्रवृत्ति स्कीम
योजना किनके द्वारा आरम्भ की गई केरल सरकार द्वारा
लाभार्थी केरल राज्य के अनाथ व बेसहारा बच्चे
योजना में पंजीकरण प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम द्वारा
मुख्य उद्देश्य अनाथ व बेसहारा बच्चों की पहचान कर उन्हें आगे बढने, पढाई पूरी करने व उनको फिर से सामज का हिस्सा बनाने के लिए सहायता प्रदान करना
मुख्य लाभ अनाथ व बेसहारा बच्चों का भविष्य संवर सकेगा, वे आत्मनिर्बर बन अनेकों को भी मदद कर सकेगे और एक सशक्त समाज के निर्माण में मदद करेंगे।
प्रोत्साहन धनराशि हर आयु वर्ग के बच्चे को प्रतिमाह धनराशि प्रदान की जायेगी जिसका विवरण नीचे दिया गया है।
योजना श्रेणी केरल सरकार योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइट

socialsecuritymission.gov.in

पात्रता शर्ते –

योजना के लिए निम्नलिखित शर्ते पूरी करना अनिवार्य है जो इस प्रकार है –

Advertisement
  • केरल राज्य के वो बच्चे जिन्होनें अपनी माता या पिता या दोनों को किसी भी कारण से खो दिया है।
  • पहली कक्षा से लेकर Degree courses में पढ रहे बच्चे, 5 साल से कम उम्र के बच्चे जो दूसरों पर आश्रित है या अनाथ है।
  • गरीबी रेखा के नीचे आने वाले बच्चे

योजना के तहत मिलने वाली सहायता राशि –

  • 5 साल से कम आयु तथा पहली से 5वीं कक्षा में पढने वालों को 300 रूपयें प्रतिमाह
  • 6वी से 10वीं कक्षा में पढने वालों को 500 रूपयें प्रतिमाह
  • पहली 11वीं तथा 12वीं कक्षा में पढने वालों को 750 रूपयें प्रतिमाह
  • Degree courses में पढने वालों को 1000 रूपयें प्रतिमाह

स्कीम के लिए आवेदन –

जिस स्कूल व कॉलेज में पढ रहे हो उसके head को हर साल 31st October से पहले अपना आवेदन जमा करवाना होता है और 5 साल से कम आयु वालों को Kerala Social Security Mission के Executive Director को अपना आवेदन प्रस्तुत करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *