Skip to content
Advertisement

हिमाचल प्रदेश उज्जवला ग्रहिणी सुविधा योजना (GSY) 2022

  • by
Advertisement

हिमाचल प्रदेश ग्रहिणी सुविधा योजना हिमाचल सरकार द्वारा की गई एक सराहनीय योजना है जिसके अंतर्गत राज्य की पंजीकृत महिलाओं को रसोई गैस व चूल्हे के लिए एक आर्थिक मदद दी जायेगी। इस योजना को सुचारू रूप से लागू करने के लिए सरकार द्वारा ग्रहिणी सुविधा योजना के लिए 65 करोड रूपयें का एक बजट भी बनाया गया है। योजना के आवेदन के लिए इस वेबसाइट food.hp.nic.in से योजना का फॉर्म व ई-केवाईसी को डाउनलोड कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए आर्टिकल को अवश्य पढें।

हिमाचल प्रदेश उज्जवला ग्रहिणी सुविधा योजना 2022

प्रधानमंत्री जी के द्वारा चलाई गई उज्जवला योजना (PMUY) को आगे बढाते हुए हिमाचल सरकार ने भी राज्य स्तर पर महिलाओं को रसोई गैस व चूल्हे के लिए एक आर्थिक मदद देने के लिए  हिमाचल ग्रहिणी सुविधा योजना(GSY) की शुरूआत की है। योजना के अंतर्गत राज्य की पंजीकृत महिलाएं गैस कनेक्शन के समय दो मुफ्त सिलेंडर प्राप्त करेगी। योजना का मुख्य उद्देश्य हिमाचल को धुँआ मुक्त प्रदेश बनाना और महिलाओं को स्वच्छ ईधन प्रदान करना है। पंजीकृत महिला को गैस कनेक्शन के समय दो मुफ्त सिलेंडर मिलेंगे। मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना को शुरू करने का उद्देश्य उन परिवारों को निःशुल्क गैस कनेक्शन प्रदान करना था, जो केंद्र की उज्ज्वला योजना के दायरे में नहीं आए थे।

Advertisement
योजना का नाम हिमाचल प्रदेश ग्रहिणी सुविधा योजना 2022 (GSY)
योजना किनके द्वारा आरम्भ की गई हिमाचल सरकार द्वारा
लाभार्थी हिमाचल राज्य की पंजीकृत महिला
योजना में पंजीकरण प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम द्वारा
मुख्य उद्देश्य हिमाचल को धुँआ मुक्त प्रदेश बनाना तथा महिलाओं को स्वच्छ ईधन प्रदान करना
मुख्य लाभ गैस कनेक्शन के समय महिलाओं को दो मुफ्त सिलेंडर मिलेंगे जिससे महिलाएं सश्कत बनेगी व प्रदूषण पर कुछ रोक लगेगी।
योजना कब द्वारा आरम्भ की गई 26 मई, 2018 को
योजना श्रेणी हिमाचल  सरकार योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइट

food.hp.nic.in

 

हिमाचल ग्रहिणी सुविधा योजना के लाभ –

  • योजना के फलस्वरूप ईंधन के लिए लकड़ी पर निर्भरता कम हुई है।
  • महिलाओं के स्वास्थ्य पर धुंए से पड़ने वाले विपरित प्रभाव से भी मुक्ति मिली है।
  • महिलाओं का जीवन स्तर भी बेहतर हुआ है।
  • गैस कनेक्शन रहित परिवारों को एलपीजी कनेक्शन निःशुल्क वितरित किए गए।
  • गैस कनेक्शन के समय महिलाओं को एक सिलेंडर LPG कनेक्शन के साथ और दो मुफ्त सिलेंडर  अलग से मिलेंगे

हिमाचल ग्रहिणी सुविधा योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया –

  1. इस वेबसाइट food.hp.nic.in पर जाइयें या इस लिंक यहाँ क्लिक करें का प्रयोग करें जिसमें फॉर्म व ई-केवाईसी दिया गया है।
  2. फॉर्म व ई-केवाईसी डाउनलोड करें और जरूरी दस्तावेज भी साथ में लगायें।
  3. भरा हुआ फॉर्म व ई-केवाईसी योजना से संबंधित अधिकारी के पास जमा करायें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *