Skip to content
Advertisement

छत्तीसगढ सौर सुजला योजना

  • by

खेती में सिंचाई के लिए जल बहुत महत्वपूर्ण होता है। पारंपरिक तौर पर तो किसान सिंचाई के लिए बिजली पर चलने वाले टयूबवेल्स का इस्तोमाल करता था। लेकिन धीरे -2 सौर ऊर्जा के फायदों को देखते हुए राज्य व केन्द्र सरकारे इसके प्रयोग पर जोर दे रही है। राज्य सरकारें सौलर पैनल के साथ -2 अब सोलर पंपस को लगवाने के लिए नागरिकों को हर तरह से सहयोग कर रही है। हाल ही में छत्तीसगढ राज्य में ऐसी ही एक योजना शुरू की गई थी जिसके तहत सरकार किसानों को सिंचाई के लिए सौलर पंप लगवाने में मदद करती है। इस योजना का नाम है सौर सुजला योजना। योजना अपने आप में एक अच्छी पहल है जो न केवल किसान के बिजली बिल को कम करने व पर्यावरण सरंक्षण में भी मदद करती है। योजना बारे में अधिक जानकारी के लिए आप आगे भी हमारे साथ बने रहें।

छत्तीसगढ सौर सुजला योजना

छत्तीसगढ सौर सुजला योजना सरकार द्वारा वर्ष 2020 में शुरू की गई थी अब भी सरकार इसके अंतर्गत कार्य कर रही है और किसानों को खेतों में सिंचाई के लिए जल उपलब्ध करवाने के लिए सोलर पम्पस लगवानें में सहयोग दे रही है। योजना का संचालन छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के ऊर्जा विभाग के अधीन अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी द्वारा किया जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा किसानों को 3HP और 5HP क्षमता वाले 3.5 लाख से 4.5 लाख रुपए के मूल्य वाले सौर ऊर्जा संचालित सिंचाई पंप प्रदान किये जाते है। योजना का मुख्य उद्देश्य है राज्य के दूरस्थ व वनांचल क्षेत्रों में कृषि सिंचाई के लिए सौर ऊर्जा पंप प्रदान करना और बिजली की खपत को कम करना, सिंचाई समय पर की जा सके इसका प्रबंध करना और साथ ही किसान की आय में बढोत्तरी करना। योजना के लिए केवल  छत्तीसगढ राज्य के किसान ही पात्र है।

Advertisement
योजना का नाम छत्तीसगढ सौर सुजला योजना
योजना किनके द्वारा आरम्भ की गई छत्तीसगढ सरकार द्वारा
लाभार्थी छत्तीसगढ राज्य के किसान
योजना में पंजीकरण प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम द्वारा
मुख्य उद्देश्य कृषि सिंचाई के लिए सौर ऊर्जा पंप प्रदान करना और किसान की आय में वृद्धि करना
मुख्य लाभ किसान बिजली के बिल से बोझमुक्त होगा और समय पर अपनी खेती के लिए सिंचाई के लिए जल पा सकेगा।
योजना का संचालन किस विभाग के अंतर्गत किया जा रहा है अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी
योजना श्रेणी छत्तीसगढ सरकार योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइट cgagridept.nic.in

 

ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी के लिए हमसे जुडे रहें।

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *