Advertisement

ठाकुर सेन नेगी उत्कृष्ट छात्रवृत्ति योजना 2022

शिक्षा मूल्यनिष्ठ समाज की रचना में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। शिक्षा के द्वारा जहाँ एक ओर समाज को एक सही दिशा मिलती है तो साथ ही हर एक नागरिक भी अपने कर्तव्य तथा जिम्मेवारियों से परिचित होता है। शिक्षा के इसी महत्व को समझते हुए राज्य तथा केन्द्र सरकारें अपने -2 स्तर पर इसे बढावा देने के लिए अनेक प्रयास कर रहे है। ऐसी ही एक पहल हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा की गई है। जिसके अंतर्गत सरकार ने राज्य के आदिवासी समुदाय से संबंधित दसवीं पास योग्य विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति सहायता प्रदान करने का निर्णय लिया है। इसके लिए सरकार द्वारा ठाकुर सेन नेगी उत्कृष्ट छात्रवृत्ति योजना की शुरूआत की गई थी। वर्ष 2022 के लिए आवेदन फॉर्म की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। योग्य उम्मीदवार अपना आवेदन 31 अक्तूबर तक जमा करवा सकते है।

Advertisement

ठाकुर सेन नेगी उत्कृष्ट छात्रवृत्ति योजना 2022

वो विद्यार्थी जो 10वीं कक्षा के बाद अपनी पढ़ाई जारी रखना चाहते है परंतु आर्थिक तंगी की वजह से वे ऐसा कर नहीं पाते। ऐसे विद्यार्थियों के लिए ये योजना एक अवसर है अपनी पढाई को जारी रखने का। योजना के माध्यम से सरकार आदिवासी समुदाय से संबंधित टॉप 100 लड़कियों और टॉप 100 लड़कों को स्कॉलरशिप के रूप मेंं आर्थिक सहायता प्रदान करती हैं। इसके अंतर्गत प्रति वर्ष 11,000 रुपये की स्कॉलरशिप 2 साल के लिए हर छात्र को प्रदान की जायेगी जिनका नाम मेरिट सूची में होगा। ठाकुर सेन नेगी उत्कृष्ट छात्रवृत्ति योजना 2022 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्तूबर 2022 है। होनहार छात्र जो पात्रता शर्तो को पूरा करते है वे आवेदन कर सकते है।

योजना का नाम ठाकुर सेन नेगी उत्कृष्ट छात्रवृत्ति योजना 2022
योजना किनके द्वारा आरम्भ की गई हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा
लाभार्थी हिमाचल प्रदेश राज्य के दसवीं पास विद्यार्थी
योजना में पंजीकरण प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम द्वारा
मुख्य उद्देश्य आदिवासी समुदाय से संबंधित टॉप 100 लड़कियों और टॉप 100 लड़कों को स्कॉलरशिप के रूप मेंं आर्थिक सहायता प्रदान करना
आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्तूबर 2022
प्रोत्साहन धनराशि प्रति वर्ष 11,000 रुपये की स्कॉलरशिप 2 साल के लिए
योजना श्रेणी हिमाचल प्रदेश  सरकार योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइट  scholarships.gov.in

ठाकुर सेन नेगी उत्कृष्ट छात्रवृत्ति योजना 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया-

  • सबसे पहले scholarships.gov.in पर जाकर अपना रेजिस्ट्रेशन करें।
  • लॉगइन डिटेलस अपने पास नोट करके रखें।
  • आवेदन के समय अपलोड करने वाले सारे दस्तावेज पहले से ही तैयार रखें।
  • अंतिम तारीख के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे।
  • Verification के बाद वे छात्र जिनका नाम मेरिट लिस्ट में आयेगा उन्हें ही इस योजना का लाभ मिलेगा।

महत्वपूर्ण दस्तावेज –

  1. अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र
  2. आधार कार्ड
  3. पासपोर्ट साइज फोटो
  4. छात्र के बैंक खाते का विवरण।
  5. हिमाचल प्रदेश का बोनाफाइड सर्टिफिकेट
  6. दसवीं पास की मार्कशीट

Leave a Comment