Advertisement

तेलंगाना आसरा पेंशन योजना

Advertisement

अनेक परंपराओं और त्योहोरों पर किसी न किसी तरीके से दूसरों की मदद करने व दान के महत्व को भारत देश में प्राय देखा जा सकता है। इसी तरह से समाज में कुछ वर्ग ऐसे होते है जो शारीरिक, आर्थिक रूप से इतने सक्षम नहीं होते। ऐसे लोगो को मदद करने के लिए सरकार भी अपने लेवल पर कुछ न कुछ मदद करती रहती है। तेलंगाना आसरा पेंशन योजना भी तेलंगाना सरकार की ऐसी ही एक पहल है जिसके माध्यम से वृद्ध वर्ग, विधवाओं, शारीरिक रूप से अक्षम और अनेक कार्यों मे लगे श्रमिकों की मदद की जायेगी उन्हें आर्थिक सहयोग दिया जायेगा। योजना की विस्तृत जानकारी नीचे दी गई है। आगे भी लास्ट तक पूरा आर्टिकल अवश्य पढें।

Advertisement

तेलंगाना आसरा पेंशन योजना

सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत आसरा पेंशन योजना 8 नवंबर 2014 को तेलंगाना सरकार द्वारा शुरू की गई थी। योजना के द्वारा वृद्ध लोगों, एड्स से पीड़ित रोगियों, शारीरिक रूप से अक्षम व्यक्तियों, बीड़ी, हथकरघा श्रमिकों, ताड़ी निकालने वालों और एकल महिलाओं को पेंशन प्रदान की जाती है। सरकार द्वारा बुजुर्गों, विधवाओं, एड्स रोगियों, हथकरघा श्रमिकों और ताड़ी निकालने वालों को पहले 200 रुपये पेंशन के रूप में दिए जाते थे। इसे अब बढ़ाकर 2,016 रुपये प्रति माह कर दिया गया है। विकलांगों के लिए पेंशन 500 रुपये से बढ़ाकर 3,016 रुपये प्रति माह कर दी गई है। एकल महिलाओं, बीड़ी श्रमिकों और फाइलेरिया रोगियों के लिए पेंशन 2,016 रुपये प्रति माह होगी। आवेदक की उम्र जो पहले 65 वर्ष थी उसे घटाकर 57 वर्ष कर दिया गया है।

योजना का नाम तेलंगाना आसरा पेंशन योजना
योजना किनके द्वारा आरम्भ की गई तेलंगाना सरकार द्वारा
लाभार्थी तेलंगाना राज्य के पंजीकृत नागरिक जो बूढे है, श्रमिक है और विधवा और एकल महिलाएं।
योजना में पंजीकरण प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम द्वारा
मुख्य उद्देश्य वृद्ध वर्ग, विधवाओं, शारीरिक रूप से अक्षम और अनेक कार्यों मे लगे श्रमिकों को आर्थिक सहायता प्रदान करना
योजना श्रेणी तेलंगाना सरकार योजनाएं
प्रोत्साहन धनराशि 2 से 3 हजार के बीच में
Official website  aasara.telangana.gov.in

तेलंगाना आसरा पेंशन योजना के लइिए आवेदन –

  1. सबसे पहले राज्य के म्युनिसिपल कारपोरेशन वेबपोर्टल से योजना का फॉर्म डाउनलोड करें।
  2. अपना योजना का फॉर्म भरकर इसे ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को ग्राम पंचायत सचिव अथवा ग्राम राजस्व अधिकारी एवं शहरी क्षेत्र के नागरिकों को बिल कलेक्टर के कार्यालय में जमा करना होगा।
  3. योजना का पंजीकरण फॉर्म अपने निकट के मीसेवा केंद्र से भी प्रात किया जा सकता है।
  4. योजना में आवेदन किये गए ग्रामीण नागरिको की पात्रता वीआरओ एवं शहरी क्षेत्र के नागरिको की पात्रता बिल कलेक्टर द्वारा जाँच की जायेगी। चयन करने के बाद पात्र नागरिको की सूची तैयार की जायेगी जो आसरा वेबपोर्टल  aasara.telangana.gov.in पर अपलोड कर दी जायेगी।

Leave a Comment