Skip to content
Advertisement

Rs.1500/- Per Month- Apply Now

छत्तीसगढ़ श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना

  • by
Advertisement

राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं के अभाव को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना का शुभारंभ किया गया था। छत्तीसगढ़ की गरीब जनता तक सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के उद्देश्य को लेकर इस योजना को शुरू किया गया है। यद्यपि कुछ बड़े शहरों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं उपलब्ध हैं लेकिन वह केवल प्राईवेट अस्पतालों में है तथाा काफी महंगी है, जिन तक गरीब एवं मध्यम वर्ग की पहुंच इतनी आसान नहीं है, इसलिए महंगी होती स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ गरीब व्यक्ति तक पहुंचाने हेतु छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा काफी प्रयास किए जा रहे हैं। ये योजना भी इसी  दिशा में एक पहल है। श्री धन्वंतरी मेडिकल स्टोर योजना के बारे में और अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

Advertisement

श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना

स्वास्थ्य सेवाओं की बढ़ती लागत से गरीब जनता को फायदा पहुंचाने तथा महंगी दवाइयों तक उनकी पहुंच सुनिश्चित करने एवं लोगों के जीवन में गुणात्मक सुधार लाने तथा गरीब एवं मध्यम वर्ग तक सस्ती दवाइयां उपलब्ध कराने के एक उद्देश्य को लेकर श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना को शुरू किया गया है।  छत्तीसगढ़ के सभी निवासी तथा सभी वर्गों के लोग इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

योजना का नाम श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना
योजना किनके द्वारा आरम्भ की गई छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा
लाभार्थी छत्तीसगढ़ राज्य के नागरिक
योजना में पंजीकरण प्रक्रिया कोई जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है।
मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाएं तथा सस्ती दवाइयां गरीब एवं मध्यम वर्ग को उचित मूल्य पर उपलब्ध कराना
मुख्य लाभ सस्ती दरों पर गुणवत्तापूर्ण दवाइयां उपलब्ध कराई जायेगी
दवाइयों पर छूट 50% से लेकर 71% तक
योजना श्रेणी छत्तीसगढ़ सरकार योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइट

अभी उपलब्ध नहीं है।

Advertisement

श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना की विशेषताएं-

  • इस योजना के माध्यम से प्रदेश में 84 मेडिकल स्टोर का भी शुभारंभ किया गया था।
  • वर्तमान में लगभग 136 से भी ज्यादा जेनेरिक मेडिकल स्टोर राज्य में खोले जा चुके हैं ।
  • साथ ही योजना के तहत अब तक लगभग 6 लाख से ज्यादा लोग लाभान्वित हो चुके हैं।
  • सस्ती दरों पर गुणवत्तापूर्ण दवाइयां उपलब्ध कराई जाती है। इसके तहत उपभोक्ताओं को 50.09% से लेकर अधिकतम 71% तक की छूट दवाइयों पर दी जाती है।
  • दवाइयों पर होम किट तथा ट्रेवल किट की सुविधा दी जाती है। यह किट श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। HOME KIT की MRP 691 रुपए है लेकिन यह किट ₹290 में उपभोक्ताओं को मिलेगी। तथा TRAVEL KIT की MRP ₹311 है लेकिन यहां ₹130 में मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *