×
Advertisement

तमिलनाडु मुख्यमंत्री हेल्थ इंश्योरेंश स्कीम

Advertisement

कोविड के बाद हर राज्य सरकार अपने नागरिकों के स्वास्थय प्रति अलर्ट हो चुकी है। भविष्य में ऐसी किसी समस्या का सामना न करना पडे इसके लिए राज्य सरकारें अपने -2 स्तर पर कार्य कर रही है। ऐसी ही एक पहल तमिलनाडु  के मुख्यमंत्री M.K. Stalin ने की है। उन्होनें अपना कार्यकाल शुरू होते ही हेल्थ इंश्योरेंश स्कीम लांच की है। जिसके माध्यम से राज्य के नागरिकों को सरकरी तथा कुछ प्राइवेट हास्पिटलस में  इलाज की उचित सुविधाएं प्रदान की जाती है। इच्छुक नागरिक अपना हेल्थ इंश्योरेंश कार्ड बनवाकर योजना का लाभ उठा सकते है। योजना की जानकारी नीचे दिए लेख में दी गई है।

तमिलनाडु मुख्यमंत्री हेल्थ इंश्योरेंश स्कीम

तमिलनाडु मुख्यमंत्री हेल्थ इंश्योरेंश स्कीम के तहत सरकार उन लोगों को पात्र स्वीकार करेगी जो तमिलनाडु के मूल निवासी है और जिनकी वार्षिक आय Rs.1,20,000 से कम है। योजना के अंतर्गत दूसरे राज्यों के migrants, Srilankan refugee और Orphans residing in any registered/unregistered organization भी पात्र माने जायेंगे। वे भी अपना हेल्थ कार्ड बनवाकर इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकता है। हेल्थ कार्ड बनवाने के लिए आवेदक को अपना income certificate Voting Assistance Officer (VAO) से लेकर , इसे family members की details, राशन कार्ड की कॉपी district kiosk में जमा करवानी है। verification के बाद ही कार्ड issue किया जायेगा और health benefits, good quality treatment at various empanelled government and private hospitals मिल सकेगा।

Advertisement
योजना का नाम तमिलनाडु मुख्यमंत्री हेल्थ इंश्योरेंश स्कीम
योजना किनके द्वारा आरम्भ की गई तमिलनाडु सरकार द्वारा
लाभार्थी तमिलनाडु राज्य के नागरिक, migrants, Srilankan refugee और Orphans residing in any registered/unregistered organization
योजना में पंजीकरण प्रक्रिया ऑफलाइन माध्यम द्वारा
मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद नागरिक जो आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से अपना इलाज नहीं करवा सकते उन्हें health benefits, good quality treatment at various empanelled government and private hospitals में प्रदान करना।
मुख्य लाभ लोग पैसे की तंगी वजह से इलाज से वंचित नहीं रहेंगे तथा अपने स्वास्थय पर ध्यान दे सकेगे।
प्रोत्साहन धनराशि हेल्थ कार्ड के द्वारा बेहतर इलाज की सुविधा मिल सकेगी
योजना श्रेणी तमिलनाडु सरकार योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइट www.cmchistn.com

तमिलनाडु मुख्यमंत्री हेल्थ इंश्योरेंश स्कीम के लिए आवेदन –

  • इस वेबसाइट www.cmchistn.com पर जाकर Enrollment details check करें।
  • Enrollment form download कर इसे भरकर इसके साथ सभी Documents लगाए।
  • इसे district kiosk में जमा करवाएं।
  • उचित कार्यवाही के बाद ही हेल्थ कार्ड बनाया जायेगा।
  • इस कार्ड पर परिवार के मुखिया तथा उन पर आश्रित सभी नागरिकों को योजना का लाभ मिल सकेगा।
Advertisement

Leave a Comment