Skip to content
Advertisement

हरियाणा जॉब फेयर पोर्टल

  • by
Advertisement

हमाराे देश का युवा शिक्षित होने के बावजूद भी बेरोजगारी की समस्या से जूझ रहा है। बढती आबादी और महँगाई की मार के साथ-2 बेरोजगारी की समस्या दिन-प्रतिदिन बढती जा रही है। हालांकि राज्य तथा केन्द्र सरकार दोनों अपने स्तर पर इन सबसे निपटने के लिए अनेक प्रयास कर रही है। ऐसी ही एक पहल हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के बेरोजगार युवाओं के लिए की है। जिसके अंतर्गत वे किसी भी विभाग तथा कंपनी में रिक्त पदों पर आवेदन की जानकारी पा सकते है। सरकार ने हरियाणा जॉब फेयर पोर्टल लांच किया हुआ है जिस पर पंजीकरण के उपरांत उन्हें समय-2 पर राष्ट्रीय और बहु-राष्ट्रीय कंपनियोॆ (MNC) द्वारा हर साल हरियाणा में आयोजित मेगा जॉब फेयर  की जानकारी आसानी से मिल सकेगी। पोर्टल की जानकारी व अन्य महत्वपूर्ण डिटेलस के लिए हमारा पूरा आर्टिकल अंत तक पढें।

हरियाणा जॉब फेयर पोर्टल

हरियाणा रोजगार मेला पोर्टल पर बेरोजगार युवा ऑनलाइन पंजीकरण करके आगामी Job Fair में भाग ले सकते है। ये पोर्टल नौकरी चाहने वालों को उनकी योग्यता के अनुसार बेहतर और उपयुक्त नौकरी प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करेगा। इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य राज्य के सभी बेरोजगार शिक्षित युवाओं को रोजगार प्रदान करना है। कोई भी युवा जो शिक्षित होने के बावजूद बेरोजगार है, नौकरी की तलाश में है वे इसके लिए अपना आवेदन  hrex.gov.in पर डाल सकते है। पोर्टल के माध्यम से  Job-seekers को vacancies की information आसानी से मिल सकेगी।

Advertisement
योजना का नाम हरियाणा जॉब फेयर पोर्टल
योजना किनके द्वारा आरम्भ की गई हरियाणा सरकार द्वारा
लाभार्थी हरियाणा राज्य के पंजीकृत बेरोजगार युवा
योजना में पंजीकरण प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम द्वारा
मुख्य उद्देश्य राज्य के सभी बेरोजगार शिक्षित युवाओं को रोजगार प्रदान करना
मुख्य लाभ पोर्टल के माध्यम से अनेक बेरोजगार युवाओं को राष्ट्रीय और बहु-राष्ट्रीय कंपनियोॆ (MNC) द्वारा आयोजित रोजगार मेलों के द्वारा प्लेसमेंट मिल सकेगा
प्रोत्साहन धनराशि कुछ नहीं
योजना श्रेणी हरियाणा सरकार योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइट

hrex.gov.in

हरियाणा जॉब फेयर पोर्टल पर पंजीकरण प्रक्रिया –

  1. सबसे पहले आवेदक को रोजगार मेला के आधिकारिक पोर्टल hrex.gov.in पर जाना होगा।
  2. इसके बाद “Account” वाले आप्शन पर पर क्लिक करें और “Register”  लिंक पर क्लिक करें।
  3. Mobile number को OTP के द्वारा verify कर आगे सारी डिटेलस भर फॉर्म कम्पलीट करें।
  4. इसमें आवेदक की personal, educational सारी डिटेलस पूछी जायेगी।
  5. आपके registered mobile number and email-id पर रोजगार मेला संबंधित जानकारी समय -2 पर share की जायेगी।
  6. आवेदक अपना hrex की आई डी व पासवर्ड संभाल कर रखें यही पोर्टल पर लॉगइन में मदद करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *