Skip to content
Advertisement

यूनिक विकलांगता आईडी कार्ड

  • by
Advertisement

शारीरिक रूप से अक्षम व्यक्तियों के लिए केन्द्र सरकार एक बार फिर से एक तोहफा लेकर आई है जिसका नाम है यूनिक विकलांगता आईडी कार्ड़ (Swavlamban)। इसके माध्यम से सरकार हर एक दिव्यांग को देश के किसी भी कोनें में किसी भी तरह की सुविधा प्रदान करने में मदद कर सकेगी। वैसे तो सरकार ने विकलांग व्यक्तियों के लिए कई सुविधाएं प्रदान की है जिनसे उन्हें अपने जीवन की दैनिक आवश्यकताओं को पूरा करने और आसान बनाने में मदद मिलती हैं। अब यूनिक विकलांगता आईडी कार्ड़ बनवाकर लाभार्थी अपने राज्य से बाहर भी देश के किसी भी कोनें में उसे मिलने वाली हर तरह की सहायता पा सकता है। उसे अपना विकलांगता प्रमाण पत्र लेकर नहीं घुमना पड़ेगा।  स्मार्ट कार्ड में ही दिव्यांग से संबंधित सभी जानकारी होगी जो  ऑनलाइन उपलब्ध रहेगी। इससे दिव्यांग सभी प्रकार की सुविधाएं प्राप्त कर सकेंगे। इसके बारे में अन्य जानकारी नीचे भी दी गई है।

यूनिक डिसऐबिलिटी आईडी कार्ड

यूनिक विकलांगता आईडी कार्ड विकलांग लोगों को खुशहाल और सुखद तरीके से जीने में मदद करने में सहायक सिद्ध होगी। दिव्यांगों को इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण करवाना अनिवार्य होगा। पंजीकरण से खंड, जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर एक ऐसा डाटाबेस तैयार किया जायेगा, जिससे दिव्यांगों को आसानी से पहचान किया जा सकेगा। सभी प्रदेश सरकारें इस योजना को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के माध्यम से संचालित कर सकेगी। योजना को पूरी डिटेल में जानने के लिए आप official website www.swavlambancard.gov.in पर जाकर पूरी नोटिफिकेशन भी पढ सकते है। आवेदन फॉर्म भी इसी के द्वारा भरा जायेगा।

Advertisement
योजना का नाम यूनिक विकलांगता आईडी कार्ड
योजना किनके द्वारा आरम्भ की गई केन्द्र सरकार द्वारा
लाभार्थी देश के दिव्यांग नागरिक
योजना में पंजीकरण प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम द्वारा
मुख्य उद्देश्य हर एक दिव्यांग को अपना पहचान पत्र प्रदान करना जिसमें उनकी सारी जानकारी दी होगी
मुख्य लाभ देश के किसी भी कोनें से वे कार्ड दिखाकर उनको मिलने वाली सुविधाओं का बिना किसी परेशानी के लाभ उठा सकेंगे।
योजना से प्राप्ति हर एक दिव्यांग को अपना unique id card उपलब्ध होगा।
योजना श्रेणी केन्द्र सरकार योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइट www.swavlambancard.gov.in

यूनिक विकलांगता आईडी कार्ड के लिए आवेदन –

  • आवेदक इस वेबसाइट  www.swavlambancard.gov.in पर जाकर अपना रेजिस्ट्रेशन करवा सकते है।
  • इसके लिए Apply for Disability Certificate के आप्शन पर क्लिक करें।
  • फॉर्म भरकर इसे CMO कार्यालय/ चिकित्सा प्राधिकरण को भेजें।
  • आप फॉर्म को डाउनलोड करके ऑफलाइन भी भर सकते है।
  • फिर फॉर्म की पूरी जाँच के बाद आवेदक का कार्ड बनाया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *