Advertisement

मध्य प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना

आज देश में बेरोजगारी की समस्या बहुत आम हो चुकी है हर राज्य अपने-2 स्तर पर इसके निवारण के लिए प्रयास कर रहा है। ऐसा ही एक प्रयास मध्य प्रदेश सरकार द्वारा बेरोजगारी भत्ता योजना लागू कर किया गया है। योजना के तहत हर पंजीकृत युवा जो रोजगार की तलाश कर रहा है परंतु शिक्षित होने के बावजूद भी वो बेरोजगार है तो वे इस योजना के लिए पात्र उम्मीदवार है। योजना के अनुसार सरकार रोजगार न मिलने तक उन्हें भत्ते के रूप में 1500 रूपयें प्रदान करेंगे। इसकी मदद से वे अपना जीवन यापन स्वयं के खर्चे से करने में सक्षम होंगे।योजना का लाभ उठाने के लिए सरकार द्वारा कुछ पात्रता निर्धारित की गई हैं। जिसकी जानकारी हम आपको इस लेख के माध्यम से प्रदान करेंगे।

Advertisement

मध्य प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना

मध्य प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना के अंतर्गत सभी शिक्षित बेरोजगार लोगों को 1500 रुपए की आर्थिक सहायता बेरोजगारी भत्ता के रूप में प्रदान की जाएगी। यह आर्थिक सहायता 1500 रूपए से बढ़ाकर 3500 रुपए तक किए जाने पर सरकार द्वारा विचार किया जा रहा है। पर आपको बता दें कि अभी इसे बढ़ाया नहीं गया है। यह योजना कांग्रेस के घोषणा पत्र का भाग है। घोषणा पत्र में कहा गया था कि सभी लोगों को या तो रोजगार दिया जाएगा या बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जाएगा। योजना का लाभ केवल 2 साल तक ही मिलेगा। एमपी रोजगार पोर्टल के माध्यम से पंजीकृत युवाओं को प्राईवेट तथा सरकारी वेकेंसी की जानकारी भी रेगुलर मिल सकेगी।

योजना का नाम मध्य प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना
योजना किनके द्वारा आरम्भ की गई मध्य प्रदेश सरकार द्वारा
लाभार्थी राज्य के पंजीकृत बेरोजगार युवा
योजना में पंजीकरण प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम द्वारा
मुख्य उद्देश्य शिक्षित बेरोजगार लोगों को 1500 रुपए की आर्थिक सहायता देना जब तक उन्हें रोजगार न मिल जायें।
मुख्य लाभ बेरोजगार नागरिकों को आर्थिक सहायता प्रदान कर उन्हें सशक्त व आत्मनिर्भर बनाना।
प्रोत्साहन धनराशि  Rs. 1500
योजना श्रेणी  मध्य प्रदेश सरकार योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइट mprojgar.gov.in

योजना के लिए पात्रता शर्ते –

  • आवेदक को मध्य प्रदेश का स्थाई निवासी हो और उसकी आयु 21 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए कम से कम आवेदक 12वीं पास होना चाहिए।
  • उसके परिवार की सालाना आय 3 लाख रूपए या फिर उससे कम होनी चाहिए।
  • आवेदक बेरोजगार होना चाहिए अर्थात नौकरी करने वाला युवा आवेदन नहीं कर सकता है।

मध्य प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया –

  1. एमपी रोजगार पोर्टल की Official Website  पर जाए।
  2. आवेदक को job seeker वाले आप्शन पर जाकर रेजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है।
  3. जो भी डिटेलस पूछी जाए वो सब भरनी अनिवार्य है। जरूरी दस्तावेज अपलोड भी करने होंगे।
  4. सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद फॉर्म सबमिट करें।
  5. फिर पूरी जाँच के बाद verification के बाद ही आवेदक को बेरोजगारी भत्ता योजना का लाभ मिलना शुरू होगा।

Leave a Comment