गुजरात कैरियर गाइडेंस योजना

हर एक व्यक्ति को अपने जीवन में एक सही मार्गदर्शन की हमेशा जरूरत पडती ही है। खासकर युवा पीढी को तो इसकी बहुत आवश्यकता होती है क्योंकि उनके पास अभी जीवन का अनुभव नहीं होता। वे अपने जीवन में करना तो बहुत कुछ चाहते है और पूरे जोश व भिन्न योग्यताओं से भी भरपूर होते है परंतु एक सही दिशा के बिना उनको अपने लिए सही करियर का चुनाव कर पाने में प्राब्लम होती है। ऐसे ही जो युवा स्कूल समाप्त कर कॉलेज में प्रवेश लेते है या 10वीं कक्षा पूरी कर आगे के लिए उन्हें क्या विषय चुनना है या किस क्षेत्र में अपना करियर बनाना है इसके चुनाव के मदद के लिए अन्य राज्य सरकारों की तरह गुजरात सरकार ने यूनिसेफ के सहयोग से स्कूल और जन शिक्षा विभाग द्वारा में एक पोर्टल लांच किया है जिसका नाम है गुजरात कैरियर गाइडेंस योजना। जिसका मुख्य उद्देश्य है युवाओं को करियर, कॉलेज, परीक्षा, छात्रवृत्ति, व्यावसायिक करियर तलाशने में मदद करना। पोर्टल पर छात्रों को सरकार द्वारा दी जाने वाली अन्य सुविधाओं की सूचना भी समय- 2 पर प्रदान की जायेगी। योजना के बारे में ओर जानकारी नीचे दी गई है इसे भी अवश्य देखे।

गुजरात कैरियर गाइडेंस योजना

गुजरात कैरियर गाइडेंस योजना के माध्यम से स्कूली छात्रों को सीधे ही अध्यापकों से जुडने का और उनके द्वारा सही मार्गदर्शन पाने में मदद मिलेगी। पोर्टल की तरह सरकार द्वारा गुजरात करियर के नाम से एक एप भी लांच की गई है जिसके द्वारा भी इच्छुक छात्र इस योजना का लाभ ले सकते है। योजना के जरिये छात्र कॉलेज, परीक्षा, छात्रवृत्ति, व्यावसायिक करियर आदि की पूरी जानाकरी प्राप्त कर सकता है। ये एप करियर, कॉलेज, व्यावसायिक संस्थानों, प्रवेश परीक्षाओं और छात्रवृत्ति पर जानकारी एकत्र करता है। योजना गुजरात के सरकारी स्कूलों में कक्षा 9-12 के छात्रों के लिए सबसे सही है। योजना के तहत हर बच्चे को स्कूल द्वारा एक आईडी नंबर दिया जायेगा जिसके द्वारा छात्र पोर्टल gujaratcareerportal.com पर लॉगइन कर लाभ उठा सकते है।

योजना का नाम गुजरात कैरियर गाइडेंस योजना
योजना किनके द्वारा आरम्भ की गई गुजरात सरकार द्वारा
लाभार्थी गुजरात राज्य के छात्र
योजना में पंजीकरण प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम द्वारा
मुख्य उद्देश्य छात्रों को अपने भविष्य के प्रति उपलब्ध opportunities के बारे में जानकारी पाने मे सहायता प्रदान करना
मुख्य लाभ जीवन के निर्णायक पक्ष में सही मार्गदर्शन मिलने से छात्रों को अपनी रूचि व सही योग्यताओं अनुसार करियर चुनने में मदद मिलेगी और वे आत्मनिर्भर व सशक्त बन सकेंगे।
योजना किस अभियान के तहत शुरू की गई सर्व शिक्षा अभियान
योजना श्रेणी गुजरात सरकार योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइट gujaratcareerportal.com

Leave a Comment