गो ग्रीन योजना गुजरात @gogreenglwb.gujarat.gov.in

पर्यावरण सरंक्षण आज के समय की एक जरूरत बन चुका है। हम अब ऐसे क्रियाक्लापों को नजरअंदाज नहीं कर सकते जो पर्यावरण को क्षति पहुँचाते है। सरकारें भी इस बात को लेकर सतर्क हो चुकी है तथा कार्बन उत्सर्जन में कटौती करने के हर संभव प्रयास को बढावा दे रही है। इसी को मद्देनजर रखते हुए सरकार ने ई-व्हीकल्स की खरीद व इनके प्रयोग को बढावा देने के लिए गो ग्रीन योजना लांच की थी। योजना के तहत सरकार निर्माण तथा औद्योगिक कार्यों में लगे हुए श्रमिकों को ई-व्हीकल्स की खरीद पर सब्सिडी प्रदान करेगी। योजना विशेषकर राज्य के श्रमिक वर्ग के लिए लाई गई है। योजना के अंतर्गत रेजिस्ट्रेशन, लाभ , पात्रता शर्तें आदि की जानकारी के लिए हमारा पूरा लेख अंत तक पढें।

गो ग्रीन योजना गुजरात

25 अक्टूबर 2021 को सीएम भूपेंद्र पटेल की अगुवाई में गो ग्रीन योजना गुजरात 2 व्हीलर स्कीम को लांच किया गया था। वायु प्रदूषण को रोकने के लिए ई वाहनों के उपयोग को प्रोत्साहित करने के लक्ष्य से सरकार इलेक्ट्रिक स्कूटर, बाइक की खरीद पर सब्सिडी प्रदान करने की याजना बनाई है। संगठित/असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को ई-स्कूटर, ई-बाइक आदि की खरीद पर इलेक्ट्रिक ई-वाहन सब्सिडी प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। योजना के अनुसार औद्योगिक मजदूर को वाहन की कीमत पर 30% प्रतिशत ,निर्माण क्षेत्र के श्रमिकों को  50% सब्सिडी तथा छात्रों को 12,000 रुपये की सब्सिडी और साथ ही इलेक्ट्रिक रिक्शा खरीदने वाले नागरिकों कै 48,000 रुपये की सब्सिडी प्रदान की जायेगी।

योजना का नाम गो ग्रीन योजना गुजरात
योजना किनके द्वारा आरम्भ की गई गुजरात सरकार द्वारा
लाभार्थी गुजरात राज्य की पंजीकृत महिला
योजना में पंजीकरण प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम द्वारा
मुख्य उद्देश्य संगठित/असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को ई-स्कूटर, ई-बाइक आदि की खरीद पर इलेक्ट्रिक ई-वाहन सब्सिडी प्रदान करना
मुख्य लाभ ईंधन के बिल को कम किया जा सकेगा और वाहनों के प्रदूषण पर अंकुश लगाकर पर्यावरण को बचाने में मदद मिलेगी।
प्रोत्साहन धनराशि औद्योगिक मजदूर को  इलैक्ट्रिक वाहन की कीमत पर 30% प्रतिशत ,निर्माण क्षेत्र के श्रमिकों  50% सब्सिडी तथा छात्रो को 12,000 रुपये की सब्सिडी । साथ ही इलेक्ट्रिक रिक्शा खरीदने वालों को 48,000 रुपये की सब्सिडी प्रदान की जायेगी।
योजना श्रेणी गुजरात सरकार योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइट gogreenglwb.gujarat.gov.in

गो ग्रीन योजना गुजरात के लिए आवेदन –

  1. Go Green Yojana की official website gogreenglwb.gujarat.gov.in पर जाएं।
  2. इसमें Schemes वाले आप्शन पर click करें।
  3. सबसे पहले Registration की process को complete करें।
  4. लॉगइन डिटेलस से Login करें।
  5. Scheme के लिए फॉर्म भरें।
  6. जरूरी डाक्यूमेंटस जो अपलोड करने है उन्हें भी पहले से तैयार रखें।
  7. Finally application सबमिट करें।
  8. वाहन की खरीद करने पर आवेदक को सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जायेगा।

Leave a Comment