Advertisement

छत्तीसगढ मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना

छत्तीसगढ मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना राज्य के कुपोषित बच्चों को कुपोषण के चक्र से निकाल कर कुपोषण की दर में कमी लाने के उद्देश्य से शुरू की गई थी। इसके अंतर्गत ऐसे बच्चों के लिए हेल्थ चेकअप, डॉक्टरी परामर्श (मुख्यत:  बाल रोग विशेषज्ञों की परामर्श की सुविधा) तथा दवाईयाँ आदि सब फ्री में उपलब्ध कराया जायेगा। योजना वर्ष 2009 में शुरू की गई थी। योजना की संपूर्ण जानकारी के लिए इस वेबसाइट  cgwcd.gov.in पर जाइयें।

Advertisement

छत्तीसगढ मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना

बच्चे समाज का एक बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा है इसलिए उनका विकास एक उन्नत देश के निर्माण के लिए बहुत जरूरी है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए    छत्तीसगढ मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना को लांच किया गया था। योजना कुपोषण की मार को कम या खत्म करने के उद्देश्य को लेकर कार्य करता है। साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर परिवार को बच्चों को हेल्थ चेकअप, बाल रोग विशेषज्ञों की परामर्श की सुविधा फ्री में उपलब्ध कराई जाती है। निजी शिशु रोग विशेषज्ञ की सेवा पर सम्मान स्वरूप 1000/- रूपये का मानदेय एवं 500/-रुपये तक यात्रा व्यय का प्रावधान भी किया गया है। इसके अलावा भी अन्य सुविधाएं भी बच्चों के लिए प्रदान की गई है । प्रत्येक विकासखंड में माह में 2 दिवस संदर्भ दिवस के रूप में चिन्हांकित करने का प्रयास किया गया है।

योजना का नाम छत्तीसगढ मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना
योजना किनके द्वारा आरम्भ की गई  महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा
लाभार्थी छत्तीसगढ राज्य के बच्चे
योजना में पंजीकरण प्रक्रिया ऑफलाइन माध्यम द्वारा
मुख्य उद्देश्य कुपोषित एवं संकटग्रस्त बच्चों को फ्री हेल्थ चेकअप की सुविधा , चिकित्सक द्वारा लिखी गई दवाएं तथा आवश्यकतानुसार बाल रोग विशेषज्ञों की परामर्श की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है
मुख्य लाभ राज्य के कुपोषित एवं संकटग्रस्त बच्चों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलेगा।
योजना कब आरम्भ की गई वर्ष 2009 में
योजना श्रेणी छत्तीसगढ सरकार योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइट cgwcd.gov.in

Leave a Comment