Skip to content
Advertisement

गर्भवती महिलाओं के लिए रेजिस्ट्रेशन स्कीम (तमिलनाडु सरकार द्वारा)

  • by

गर्भावस्था का समय किसी भी महिला के लिए बहुत अहम होता है। इस समय पर महिला को प्यार व देखभाल के साथ उचित पोषण के लिए आहार व दवाईयों की भी जरूरत होती है। सरकार भी आज गर्भवती महिलाओं की सुविधा के लिए अनेक प्रकार के प्रयास करती रहती है। स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ- 2 उनको आर्थिक रूप से भी सहायता भी मुहैया करवाई जाती है। सब सुविधाओं का लाभ हर एक महिला तक पहुँचाया जा सकें इसके लिए तमिलनाडु सरकार ने राज्य की सभी गर्भवती महिलाओं का पता लगाने के लिए Pregnancy and Infant Cohort Monitoring and Evaluation (PICME) नाम से एक सिस्टम शुरू किया है। इसके तहत महिलाएं  गर्भवती होने से लेकर बच्चे के जन्म तक कभी भी रेजिस्ट्रेशन करवा सकती है। पंजीकरण करवाने के लिए महिलाएं इस वेबसाइट picme.tn.gov.in का प्रयोग कर सकती है। इसके तहत रजिस्टर्ड महिलाओं को एक 12 नंबर की RCH ID प्रदान की जायेगी। इसके बारे में ओर विस्तार से जानने के लिए लास्ट तक पूरा लेख पढे।

PICME Pregnancy Registratio

PICME के तहत पंजीकरण के बाद महिलाएं रेगुलर चेकअप व प्राइवेट अस्पतालों मे फ्री डिलीवरी का भी लाभ उठा सकती है। साथ ही वे मातृत्व लाभ के लिए चलाई गई योजनाओं का भी फायदा ले सकती है। महिलाएं PICME के तहत अपना Pre-registration स्वयं भी करवा सकती है अपने मोबाइल से या वे ई-सेवा सेंटर्स से करवा सकती है। इसके अलावा गर्भवती महिला टॉल फ्री नंबर 102 पर कॉल कर अपना रेजिस्ट्रेशन करवा सकती है। साथ ही सरकारी अस्पतालों में भी Pre-registration की सुविधा उपलब्ध है। महिलाओं के लिए जो तरीका सहज हो वो उसके द्वारा अपनी Pre-registration ID जेनेरेट करवा ले। ये ID फिर उस क्षेत्र की  Village Health Nurse / Urban Health Nurse को भेज दी जायेगी जो स्वयं आवेदक को contact कर उनकी RCH ID भी बनवाकर देगी।  जिन महिलाओं की ये ID बनी होगी वो बच्चे के जन्म के बाद आसानी से Birth Certificate पा सकेंगे। सरकार द्वारा अब हर एक महिला को जो विवाहित है उनके लिए ये रेजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य कर दिया है चाहे वो अभी गर्भवती न भी हो।

Advertisement
योजना का नाम गर्भवती महिलाओं के लिए रेजिस्ट्रेशन
योजना किनके द्वारा आरम्भ की गई तमिलनाडु सरकार द्वारा
लाभार्थी तमिलनाडु राज्य की पंजीकृत गर्भवती महिलाएं
योजना में पंजीकरण प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम द्वारा
मुख्य उद्देश्य बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र बनवाना
मुख्य लाभ गर्भवती महिलाओं को सभी सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा।
योजना के अंतर्गत लाभ सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ गर्भवती महिलाओं को RCH ID के द्वारा मिल सकेगा।
योजना श्रेणी तमिलनाडु सरकार योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइट picme.tn.gov.in

Pre-registration ID के लिए आवेदन प्रक्रिया-

  • इस वेबसाइट picme.tn.gov.in पर जाकर Public Pre Registration of Pregnancy पर क्लिक करें।
  • फॉर्म खुलकर आयेगा इसे भरकर सबमिट कर दे। अपनी आई डी नोट कर लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *