×
Advertisement

तमिलनाडु आविन मिल्क कार्ड के लिए रेजिस्ट्रेशन

Advertisement

देश में दूध की आपूर्ति की माँग पूरी करने वाली कई कंपनियां है जैसे अमूल, मदर डेयरी आदि। छोटे शहरों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में तो दूध उपलब्ध हो जाता है क्योंकि स्थानीय लोग इसका काम करते है। परंतु बडे शहरों में दूध इतना आसानी से नहीं मिल पाता। तमिलनाडु राज्य में अपने नागरिकों की सुविधा के लिए तमिलनाडु मिल्क प्रोड्यूसर्स को-ऑपरेटिव फेडरेशन
(TNMPCF)  ने आविन मिल्क कार्ड जारी किए थे जिसके आधार पर नागरिक बिना किसी परेशानी के उचित दाम पर दूध खरीद सकते है। समय- 2 पर इन कार्डों का नवीनीकरण भी किया जाता है। ये योजना जनता को सुविधा देने के लक्ष्य से शुरू की गई थी ताकि वो बिना किसी परेशानी के कार्ड से दूध खरीद सके। योजना बारे आगे भी अन्य जानकारी दी गई है इसे भी अवश्य पढें।

तमिलनाडु आविन मिल्क कार्ड

तमिलनाडु आविन मिल्क कार्ड के लिए नागरिक आनलाइन माध्यम से आवेदन डाल सकते है। साथ ही कार्ड रिन्यूअल की सुविधा भी साथ में उपलब्ध करवाई गई है। अब इस कार्ड के साथ आधार व राशन कार्ड के लिंक करने के लिए भी कहा गया है। ऐसा यह सुनिश्चित करने के लिए किया गया है कि दूध के लिए दी गई सब्सिडी केवल (घरेलू) उपभोक्ताओं द्वारा प्राप्त की जाती है या नहीं। आंकड़ों के मुताबिक, तमिलनाडु में छह लाख उपभोक्ता मासिक कार्ड का इस्तेमाल कर दूध खरीदते हैं और आविन रोजाना 29 लाख लीटर दूध बेचता है। दुग्ध सहकारी समितियों में प्रत्येक माह की 1 से 15 तारीख के बीच दुग्ध कार्ड का नवीनीकरण कराना होता है।

Advertisement
योजना का नाम तमिलनाडु आविन मिल्क कार्ड
योजना किनके द्वारा आरम्भ की गई तमिलनाडु सरकार द्वारा
लाभार्थी तमिलनाडु राज्य के नागरिक
योजना में पंजीकरण प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम द्वारा
मुख्य उद्देश्य दूध तथा दूध से बने पदार्थो को लोगो को उपलब्ध करवाना
मुख्य लाभ नागरिकों को दूध उचित मूल्य पर उपलब्ध हो सकेगा।
प्रोत्साहन धनराशि कार्ड से दूध उचित मूल्य पर उपलब्ध करवाया जायेगा
योजना श्रेणी तमिलनाडु सरकार योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइट aavin.tn.gov.in

तमिलनाडु आविन मिल्क कार्ड के लिए आवेदन-

इस वेबसाइट  aavin.tn.gov.in पर जाकर आप कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है और अन्य सुविधाओं का लाभ भी ले सकते है।

Advertisement

Leave a Comment