Skip to content
Advertisement

सोलर रूफटॉप सब्सिडी स्कीम @Solarrooftop.gov.in

  • by

देश में सोलर ऊर्जा के भविष्य को देखते हुए इसके प्रचलन को बढावा देने के लिए  केन्द्र सरकार ने सोलर रूफटॉप सब्सिडी स्कीम की शुरूआत की थी। जिसके अनुसार सरकार लोगो को अपने घर की छतों पर सोलर पैनल लगवाने पर सब्सिडी प्रदान करती है। योजना के अंतर्गत जो भी टारगेट रखा गया था वो पूरा कर लिया गया है परंतु योजना को आगे भी जारी रखने का फैसला लिया गया है। अब भी सरकार योजना के अंतर्गत सोलर पैनल लगवाने वाले नागरिकों को 40 प्रतिशत सब्सिडी का लाभ दे रही है। योजना का उद्देश्य लोगो को नवीकरणीय ऊर्जा के साधनों के प्रयोग को बढावा देने के लिए प्रोत्साहित करना है। योजना अपने आप में एक सराहनीय पहल है। योजना बारे अधिक जानकारी के लिए पूरा लेख अंत तक जरूर पढें।

सोलर रूफटॉप सब्सिडी स्कीम

सोलर रूफटॉप सब्सिडी स्कीम के जरिए सरकार देश में लोगों को सौर ऊर्जा के प्रति जागरूक करना चाहती है। आज महंगाई के दौर में हर महीने आने वाला बिजली का बिल हर व्यक्ति के ऊपर एक अतिरिक्त बोझ बन जाता है और साथ -2  बिजली बिल के दामों में भी वृद्धि होती रहती है। अगर आप भी हर महीने आने वाली बिजली के बिल से परेशान हैं तो ऐसे में आप सरकार की सोलर रूफटॉप स्कीम का फायदा उठा सकते हैं। देश में बहुत से लोग इस योजना का लाभ उठाकर अपने घरों की छत पर सोलर पैनल को लगवा रहे हैं। सोलर रूफटॉप स्कीम का लाभ लेकर आप 40 प्रतिशत तक की सब्सिडी पर सोलर पैनल को install करवा सकते हैं। सोलर रूफटॉप योजना के अंतर्गत अगर आप 3KW तक के सोलर पैनल को अपने घरों पर लगवाते हैं। इस स्थिति में सरकार आपको सोलर पैनल लगवाने पर 40 प्रतिशत तक की सब्सिडी दे रही है।

Advertisement
योजना का नाम सोलर रूफटॉप सब्सिडी स्कीम
योजना किनके द्वारा आरम्भ की गई केन्द्र सरकार द्वारा
लाभार्थी देश के नागरिक
योजना में पंजीकरण प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम द्वारा
मुख्य उद्देश्य अपने घरों की छत पर सोलर पैनल को लगवाने पर सब्सिडी देकर सौर ऊर्जा के प्रयोग को बढावा देना
मुख्य लाभ बिजली बिल में कमी आयेगी, आम नागरिक को मँहगाई के बोझ से मुक्ति मिलेगी और वो अन्य कार्यो की तरफ ध्यान दे सकेगा।
प्रोत्साहन धनराशि 40 प्रतिशत तक की सब्सिडी
योजना श्रेणी केन्द्र  सरकार योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइट Solarrooftop.gov.in

सोलर रूफटॉप सब्सिडी स्कीम के लिए आवेदन –

  • योजना के लिए बनाई गई Official website Solarrooftop.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है।
  • Apply for Rooftop Solar पर क्लिक करें।
  • सारी प्रक्रिया को पूरा कर फार्म सबमिट कर दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *