×
Advertisement

स्टार्टअप इंडिया सीड फंड स्कीम

Advertisement

देश में स्टार्टअप को बढावा देने के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की अगुवाई में Startup India initiative की शुरूआत की गई थी। इसकी सफलता को देखते हुए सरकार ने इसके बाद हाल ही में स्टार्टअप इंडिया सीड फंड स्कीम को भी शुरू किया है। इसके तहत इन्क्यूबेटरों और स्टार्टअप्स को प्रूफ ऑफ कॉन्सेप्ट, प्रोटोटाइप डेवलपमेंट, प्रोडक्ट ट्रायल, मार्केट एंट्री और व्यावसायीकरण के लिए वित्तीय सहायता के लिए आवेदन करने के लिए प्रोत्साहित किया गया है। 945 करोड़ रूपए लागत की इस योजना को Department for Promotion of Industry and Internal Trade-DPIIT द्वारा लॉन्च किया गया है। इसके अंतर्गत केवल उसी स्टार्टअप को मान्यता प्रदान की जाएगी जिसे आवेदन की अवधि से 2 वर्ष से अधिक का समय न हुआ हो। साथ ही स्टार्टअप को केंद्र या राज्य सरकार की किसी भी योजना के तहत 10 लाख से अधिक की वित्तीय सहायता प्राप्त न की जा रही हो। योजना के बारे में संक्षिप्त जानकारी नीचे भी दी गई है इसे भी अवश्य पढें।

स्टार्टअप इंडिया सीड फंड स्कीम

स्टार्टअप इंडिया सीड फंड योजना (Startup India Seed Fund Scheme- SISFS) के माध्यम से अगले 4 वर्षों में 300 इन्क्यूबेटर्स (Incubators) के माध्यम से लगभग 3,600 उद्यमियों का समर्थन किया जायेगा। चयनित पात्र इन्क्यूबेटरों को 5 करोड़ रुपए तक की अनुदान राशि प्रदान की जाएगी। इनक्यूबेटर्स को स्टार्टअप्स के प्रोटोटाइप का विकास, प्रूफ ऑफ कांसेप्ट, उत्पाद परीक्षण हेतु 20 लाख रूपए तक की अनुदान राशि प्रदान की जाएगी।स्टार्टअप्स को बाजार में प्रवेश, व्यवसायीकरण या परिवर्तनीय डिबेंचर या ऋण से जुड़े उपकरणों हेतु 50 लाख रुपए तक का निवेश प्रदान किया जाएगा। यह टियर 2 और टियर 3 क्षेत्रों में एक मज़बूत स्टार्टअप इकोसिस्टम को विकसित करने में मददगार साबित होगा इसके लिए रेजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जुलाई 2021 से शुरू हो चुकी है।

Advertisement
योजना का नाम स्टार्टअप इंडिया सीड फंड स्कीम
योजना किनके द्वारा आरम्भ की गई केन्द्र सरकार द्वारा
लाभार्थी देश की स्टार्टअप कंपनियां
योजना में पंजीकरण प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम द्वारा
मुख्य उद्देश्य स्टार्टअप कंपनियों को आर्थिक सहायता प्रदान करना
मुख्य लाभ देश में नई innovations को बढावा मिलेगा।
प्रोत्साहन धनराशि 5 करोड़ रुपए तक का निवेश प्रदान किया जाएगा
योजना श्रेणी केन्द्र सरकार योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइट seedfund.startupindia.gov.in

सीड फंडिंग का उपयोग किसी उद्यम या व्यवसाय के प्रारंभिक दौर में किया जाता है। स्टार्टअप इंडिया सीड फंड स्कीम एक कंपनी को उसके शुरुआती दौर में  वित्त सहायता प्रदान करने में मदद करती है, जिसमें बाज़ार अनुसंधान और उत्पाद विकास जैसी पहलें शामिल होती हैं।

इस योजना के लिए आवेदन इस वेबसाइट seedfund.startupindia.gov.in के माध्यम से किया जा सकता है।

Advertisement

Leave a Comment